स्वास्थ्य महकमे में प्रमोशन प्रक्रिया की सुधरेगी सेहत

स्वास्थ्य महकमे
  • चार नए कैडर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का फैसला

भोपाल/विनोद उपाध्याय/बिच्छू डॉट कॉम। राज्य के स्वास्थ्य महकमे में कई डॉक्टरों के लिए करियर की सेहत के हिसाब से ये अच्छी खबर है। इस विभाग में चार नए कैडर बनाए जाएंगे, जिनके स्वरूप को फिनिशिंग टच दे दिया गया है। चूंकि नए कैडर हेतु डॉक्टर और अधिकारियों के बीच बंटवारा होगा, इसलिए इसके चलते कई डॉक्टरों के प्रमोशन का रास्ता भी साफ हो गया है। महकमे ने तय किया है कि  डॉक्टर्स कैडर, स्पेशलिस्ट कैडर और पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर में प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों को क्रमोन्नत वेतनमान के पद में बदला जाएगा और चार स्तरीय वेतनमान के अनुसार पद भरे जाएंगे। विभाग में मौजूदा जॉइंट डायरेक्टर को ही सीनियर जॉइंट डायरेक्टर  कहा जाएगा। नए कैडर (डॉक्टर, स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट और हॉस्पिटल कैडर) में  इलाज, मरीजों की देखभाल और प्रशासनिक कामकाज में सुगमता और स्पष्टता पर खास फोकस किया गया है। बताया गया है कि इस दिशा में सबसे बड़ा कदम उठाते हुए विभाग में अधिकारियों के 19 पद खत्म किए जा रहे  हैं। साथ ही कैडर के लिए एक-एक अपर संचालक का नया पद बनेगा, जबकि कुष्ठ अधिकारियों के 19 पद समाप्त किए जाएंगे।  याद दिला दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने इसी साल
कर्मचारियों को भी होगा यह लाभ
इस प्रक्रिया से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का भी फायदा होगा। अस्पतालों में असिस्टेंट मैनेजर के 80 प्रतिशत पद सीधी भर्ती और 20 प्रतिशत प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों पर 15 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को  क्लर्क और नर्सिंग स्टाफ को मौका दिया जाएगा। संचालक, स्टेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्वालियर और प्राचार्य, क्षेत्रीय स्वास्थ्य के साथ ही संचालक, आईईसी के पद को छठवें वेतनमान में पदोन्नति दी जाएगी।

Related Articles