बिच्छू इंटरटेंमेंट/करण जौहर से क्यों पंगा लेती हैं कंगना एक्ट्रेस ने दिए खुलकर जवाब

  • रवि खरे
कंगना रनौत

करण जौहर से क्यों पंगा लेती हैं कंगना एक्ट्रेस ने दिए खुलकर जवाब
बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत बॉलीवुड से लेकर राजनीति मुद्दों पर कंगना खुलकर अपनी राय पेश करती हैं। एक कार्यक्रम में जब कंगना से पूछा गया कि वह करण जौहर से पंगा क्यों लेती हैं तो बॉलीवुड क्वीन ने कहा कि मैं सिस्टम के खिलाफ बात करती हूं। कंगना रनौत से नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल खड़े करती दिखाई देती हैं। इस सवाल पर कि वे जावेद अख्तर, उद्धव ठाकरे और करण जौहर के खिलाफ क्यों बोलती हैं, तो कंगना ने जवाब दिया कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बोलती, मैं सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं। करण जौहर के खिलाफ बोलने के सवाल पर धाकड़ एक्ट्रेस ने कहा, मैं किसी व्यक्ति विशेष के नहीं  मैं सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं, एक सिस्टम है जो कि एक प्रीविलेज लॉट को प्रदर्शित करता है। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मुझे इंग्लिश नहीं आती थी तो उसका मजाक बनाया गया। उन्होंने आगे कहा, जिस तरह के बैकग्राउंड से मैं आती हूं जो कि फिल्मी नहीं है, फिल्मी बैकग्राउंड न होने का मतलब यह नहीं कि आपका बैकग्राउंड ही नहीं है, लोगों को सेकंड क्लास सिटीजन की तरह ट्रीट किया जाता है। मेरे जैसे कई लोग इस लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हैं।

नोरा ने बिकिनी पहन समंदर किनारे किया ऐसा डांस, बार-बार देखेंगे वीडियो!
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस करने के यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर हैं। उनके हॉट और सेक्सी डांस मूव्स पर फैंस फिदा रहते हैं। अब नोरा फतेही का एक ऐसा डांस वीडियो सामने आया है, जो आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक बार फिर डांस मूव्स से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही ने रेड कलर का बिकिनी टॉप और डेनिम शॉर्ट पहना है और इस लुक में वह बेहद हॉट लग रही हैं। नोरा फतेही बीच पर अपने दो फ्रेंड्स के साथ किलर अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरे के सामने ऐसे लटके-झटके मारे है कि लोग फिदा हो गए हैं। नोरा ने कैमरे के सामने अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट किया है। इस वीडियो को अभी तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मालूम हो कि नोरा फतेही कुछ दिनों पहले एंटरटेनमेंट टूर के लिए यूएस गई थीं।

मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंचे 58 साल के आमिर खान, पड़ोसी देश में बिताएंगे दिन
आमिर खान की पिछले दो फिल्में लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि आमिर खान मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंच गए, जहां आमिर काफी दिन बिताएंगे।  ये जानकारी सामने आ रही है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए नेपाल पहुंचे गए हैं। ये जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी, जिन्होंने आमिर को रिसीव किया है। बताया जा रहा है कि आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू के बुधनीलकंठा में नेपाल विपश्यना सेंटर में ठहरेंगे। खबर है कि यहां आमिर खान 11 दिन बिताएंगे, इस दौरान लाल सिंह चड्ढा एक्टर आमिर खान 10 दिनों को मेडिटेशन कोर्स को भी पूरा करेंगे। हालांकि इस मामले की ऑफिशियल पुष्टी होना अभी बाकी है। लेकिन जिस तरीके से बीते समय में आमिर खान का नाम विवाद और उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर उछला है, उसके हिसाब से हो सकता है एक्टर शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं। मालूम हो कि बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के चलते आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।  

6 साल बाद अंजुम फकीह ने छोड़ा कुंडली भाग्य, अब सांप-मगरमच्छ से खेलती नजर आएंगी एक्ट्रेस
टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस अंजुम फकीह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। घर-घर में सृष्टि के रोल में अपना नाम बनाने वाली अंजुम अब रियलिटी शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी। अंजुम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एकता कपूर का सीरियल कुंडली भाग्य, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए नहीं छोड़ा है। बल्कि, वह काफी समय से इस शो को अलविदा कहने का प्लान कर रही थीं। इसलिए यह बिल्कुल न सोचा जाए कि रियलिटी शो के लिए, एकता का सीरियल उन्होंने क्विट कर दिया। अंजुम ने बताया कि सीरियल में 20 साल का लीप आया है। ऐसे में कास्ट में नए एक्टर्स को जोड़ा गया है। इसमें बसीर अली, पारस कलनावत और सना सईद का नाम शामिल है। तीनों ही अहम भूमिकाएं निभाते नजर आने वाले हैं। अंजुम को लगता है कि यह समय सीरियल में आए नए किरदारों के शाइन करने का है, इसलिए उन्होंने इससे खुद का किनारा कर लिया। अंजुम ने कहा- मुझे लगता है कि सीरियल की कहानी इस मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां नए किरदारों और उनके रोल्स को सही ढंग और स्पेस में दिखाए जाने का समय है। कुंडली भाग्य में लीप आने में छह साल लग गए।

Related Articles