- रवि खरे
शिल्पा पर गुल्की जोशी ने कसा तंज! बोलीं- लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं
फेमस शो मैडम सर कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में था। कारण- शिल्पा शिंदे थीं, जिन्होंने लंबे समय बाद इस शो के साथ वापसी की थी। उनका शो में कैमियो था। हालांकि, कुछ दिन बाद ही शिल्पा ने शो के मेकर्स और डायरेक्टर्स पर आरोप लगाया कि उन्हें तय समय से पहले ही शो से निकाल दिया गया है। इस बात से शिल्पा काफी बौखलाई थीं और उन्हें स्टार कास्ट को भी आड़े हाथ लिया था। इस मुद्दे को लेकर शिल्पा शिंदे और मैडम सर’ की लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहसबाजी हुई। शिल्पा शिंदे ने तो गुल्की जोशी की मंथली सैलरी पर तंज कसते हुए कहा था कि जितनी फीस वह महीने की उठाती हैं, उतनी उनकी एक दिन की फीस है। इस पर गुल्की जोशी ने जवाब में कहा था कि शिल्पा लाइमलाइट में बनी रहने के लिए ये सब कर रही हैं। अब एक बार फिर गुल्की ने शिल्पा पर तंज कसा है। टेली चक्कर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गुल्की जोशी ने कहा, ईमानदारी से कहूँ तो ऐसी उम्मीद थी। तुम नाम नहीं बता रही है और मैं नाम बता रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि आपका क्या मतलब है। मैंने इससे पहले कई शोज किए हैं। मैं इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से काम कर रही हूं, इसलिए मैं इंडस्ट्री के लोगों से अच्छी तरह वाकिफ हूं।
एक्टिंग से पहले तानिया ने की थी डॉक्टरी की तैयारी, शादी से बचने के लिए भाग गई थीं कनाडा
अपनी शादी से किसी का भागना आम बात है। अक्सर यह किसी लडक़ी या लडक़े के चक्कर में होता है, लेकिन हमारी कहानी की हसीना ने ऐसा किसी लडक़े या लडक़ी के चक्कर में नहीं किया था। अब आपको उनके इस फैसले की वजह जाननी है तो इस रिपोर्ट को एक सांस में पूरा पढ़ ही लीजिए। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दिलकश हसीना तानिया की। आज तानिया का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं। 6 मई 1993 के दिन झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तानिया के माता-पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में तानिया का बचपन अमृतसर में बीता और पढ़ाई-लिखाई भी पंजाब में ही हुई। अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल लूटने में माहिर तानिया ने अपनी जिंदगी में ऐसे-ऐसे काम किए हैं, जो आज भी हर किसी को हैरान कर देते हैं।
माहिम दरगाह पहुंची कुंडली भाग्य की सृष्टि
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी रोहित शेट्टी के रियलिटी शो का हिस्सा होंगी। इससे पहले हाल ही में वह माहिम दरगाह आशीर्वाद लेने पहुंची, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में अंजुम फकीह के अलावा शिव ठाकरे, अंजली आनंद, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी का नाम फाइनल कंटेस्टेंट्स के तौर पर सामने आया है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अंजुम फकीह का वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं कि खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले वह दरगाह में ब्लेसिंग्स लेने आईं हैं।
नीलोफर का किरदार निभाना चाहती है जीनत
स्ट्रीमिंग सीरीज जुबली में दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान द्वारा नीलोफर के किरदार की तारीफ किए जाने से काफी खुश हैं। एक्ट्रेस वामिका गब्बी विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज हुई है।इस बारे में जीनत अमान ने कहा कि वह जुबली में नीलोफर का किरदार निभाना चाहती हैं। वामिका ने कहा, मुझे उनकी फिल्में और गाने याद है। वह उस समय की सबसे आत्मविश्वासी, प्रगतिशील और बेबाक अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह हमेशा बाकियों से अलग दिखती थी। उनमें आत्मविश्वास है और आज तक इच्छा को फिर से परिभाषित करती है। उनके द्वारा तारीफ होना खुशी की बात है। उन्होंने आगे कहा, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने सीरीज देखी है और उन्हें यह पसंद आया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह नीलोफर की भूमिका निभाना चाहेगी। मैं वास्तव में सम्मानित और खुश हूं।