प्रदेश में बहनें स्वयं एवं परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं: मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में बेटियों को बोझ माना जाता था, आज वे वरदान बन गई हैं। प्रदेश की बहनें अब स्वयं एवं परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में महिला आरक्षण, आजीविका मिशन, स्टाम्प शुल्क में बहनों के लिये छूट और अब लाड़ली बहना जैसी योजनाओं से यह संभव हो पाया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन-सह-मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 95 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। योजना में आगामी 10 जून से हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि आयेगी। आजीविका मिशन में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर बहन को माह में कम से कम 10 हजार रूपये की आमदनी हो। हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है, जो महिला कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ायेगी। अपनी किस्मत अपने हाथ से बनायेंगी। छोटे गाँव में 11 और बड़े गाँव में 21 सदस्यों की लाड़ली बहना सेना बनेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। हर हाथ को उसकी योग्यता के अनुसार काम मिलेगा। प्रदेश में आज से युवाओं के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की जा रही है। मंत्रि-परिषद ने आज योजना को स्वीकृती दी है। योजना में 12वीं पास एवं उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को उनकी योग्यता के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिये जाने के साथ 8 से 10 हजार रूपये महीने मानदेय प्रदान किया जायेगा। इसके बाद उन्हें स्थाई रोजगार मिलेगा। योजना में 700 कार्य चिन्हित किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर बच्चे को पढ़ने और बढ़ने के लिये समान अवसर मिल सकें, इसके लिये प्रदेश में न केवल उनकी शिक्षा अपितु उच्च शिक्षा की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर गरीब को रहने के लिये जमीन मिलेगी और उस पर मकान भी सरकार बनवायेगी। पृथ्वीपुर की धरती पर ही हमने इसका आगाज किया था। आज यहाँ 2705 व्यक्तियों को आवासीय भू-अधिकार पट्टे दिये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर घर तक नल द्वारा जल पहुँचाने की योजना पूर्णता की ओर है। निवाड़ी जिले में 11 गाँव अभी शेष हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस माह के अंत तक हर घर में पाइप-लाइन से नल से जल पहुँचाया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अधिकारी और जन-प्रतिनिधि गाँव-गाँव जाकर जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं तथा उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिजली की समस्या के समाधान के लिये हर गाँव में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में बनाये गये श्री महाकाल महालोक की तरह ही ओरछा में भी श्री रामराजा महालोक बनाया जायेगा। उन्होंने घोषणा की कि आगामी जुलाई माह से ओरछा में कॉलेज खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के जेर में औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है, जहाँ कारखाने लगाये जायेंगे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
बहन द्वारा संचालित ई-रिक्शे में बैठ कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे
मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक बहन श्रीमती गायत्री केवट द्वारा संचालित ई-रिक्शे में बैठ कर पहुँचे। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव भी थे। श्रीमती रेखा अहिरवार और श्रीमती निर्मला कुशवाह भी ई-रिक्शा चला रही थी, जिनमें अन्य अतिथि बैठे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के कार्य के प्रति इस जज्बे को सलाम किया और उन्हें शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से इन्हें ये ई-रिक्शे प्राप्त हुए हैं।
किसानों के ब्याज माफी के फार्म भरवाये
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना-2023 में किसान श्री काशीराम अहिरवार और श्री मथुरा केवट के ब्याज माफी योजना के फार्म भरवाये। श्री काशीराम का 22 हजार 404 रूपये और श्री मथुरा केवट का 21 हजार 319 रूपये का ब्याज माफ किया गया।
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी श्रीमती सरोज राय, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम श्री नंदराम कुशवाह, विधायक श्री अनिल जैन, डॉ. शिशुपाल यादव, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बहनें और किसान बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles