- मिड करियर ट्रेनिंग पर जाएंगे कई जिलों के एसपी
- विनोद उपाध्याय
मप्र में पुलिस प्रशासन को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाएंगी। इस मिड करियर ट्रेनिंग के लिए कई जिलों के एसपी भी जाएंगे। ऐसे में उन जिलों की पुलिस व्यवस्था प्रभार के भरोसे रहेगी। यानी जिले के एसपी का प्रभार किसी अन्य अफसर को दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के एक दर्जन एसपी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए हैं। प्रशिक्षण में जाने से पहले वे किसे प्रभार देंगे, इसको लेकर गृह विभाग से आदेश जारी नहीं हो पाया है। पीएचक्यू ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने एएसपी को प्रभार देकर प्रशिक्षण में जाने के लिए कार्यमुक्त हो जाएं। सभी एसपी कार्यमुक्त हो भी गए हैं। जब एसपी स्तर या उससे ऊपर के अफसरों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है, तब सामान्य तौर पर पीएचक्यू से एक प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाता है। उस प्रस्ताव में इसका विवरण दिया जाता है कि किस एसपी का प्रभार किस अधिकारी को दिया जाए। पीएचक्यू से प्रस्ताव इस बार भी भेजा गया था, लेकिन प्रभार देने संबंधी आदेश जारी नहीं हो पाया है। गृह विभाग के अफसरों का कहना है कि प्रस्ताव देर से मिला है, इसलिए जारी नहीं हो पाया है। पीएचक्यू के अफसरों का कहना है कि प्रस्ताव समय पर भेजा गया था। आदेश जारी नहीं होने के कारण सभी एसपी से कहा गया कि एएसपी स्तर के अफसरों को प्रभार देकर कार्यमुक्त हो जाएं।
एसपी का प्रभार एएसपी को
पीएचक्यू से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार जिलों में एएसपी स्तर के अफसरों को एसपी का प्रभार दिया गया है। प्रदेश के जो एसपी का ट्रेनिंग पर गए हैं उनमें धर्मवीर सिंह एसपी खरगोन, राजेश कुमार त्रिपाठी एसपी पांढुर्णा, सुनील कुमार मेहता एसपी देहात इंदौर, वीरेंद्र जैन एसपी मऊगंज, देवेंद्र कुमार पाटीदार एसपी बुरहानपुर, राय सिंह नरवरिया एसपी श्योपुर, रामशरण प्रजापति उपायुक्त मुख्यालय शहर, सुंदर सिंह कनेश उपायुक्त जोन-चार भोपाल, राजेश व्यास एसपी अलीराजपुर, सुधीर कुमार अग्रवाल एसपी मैहर, पंकज कुमार पांडे पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर और संजय कुमार अग्रवाल पुलिस उपायुक्त सुरक्षा भोपाल शामिल हैं। उनकी जगह जिन अफसरों को एसपी का प्रभार दिया गया है उनमें एआईजी सीआईडी संजय सिंह, संतोष कोरी सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला, भगतवत सिंह विरदे सेनानी 34वीं वाहिनी धार, विवेक सिंह एसपी रीवा, राकेश सगर सेनानी दूसरी वाहिनी ग्वालियर, विकास पाठक सेनानी 26वीं वाहिनी गुना, श्रुतिकीर्ति सोमवंशी पुलिस उपायुक्त अपराध, किरणलता केरकेट्टा एआईजी महिला सुरक्षा पीएचक्यू, भोपाल, आशुतोष एसपी सतना, हंसराज सिंह पुलिस उपायुक्त आसूचना सुरक्षा इंदौर और घनश्याम मालवीय पुलिस उपायुक्त गुप्तवार्ता व आसूचना-सुरक्षा भोपाल। अब जब तक जिले के एसपी प्रशिक्षण पर रहेंगे तब तक एएसपी स्तर के उपरोक्त अफसर जिले के एसपी का प्रभार संभालेंगे।