3.87 लाख हितग्राहियों तक नहीं पहुंची सीएम की चिट्ठी

हितग्राहियों
  • 54 दिन में मात्र 62,600 स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेश

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मप्र में नगरीय निकायों की सुस्त चाल का असर योजनाओं-परियोजनाओं पर तो पड़ता ही है, साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा पर भी पड़ रहा है। प्रदेश के नगरीय निकायों की सुस्ती का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि 54 दिन बाद भी निकाय 3.87 लाख हितग्राहियों तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश नहीं पहुंचा पाए हैं।  गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश में अव्वल है,लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिखी गई बधाई और शुभकामना देने संबंधी चिट्ठी हितग्राहियों तक पहुंचाने में नगरीय निकाय पीछे हैं। सीएम की चिट्ठी 4.50 लाख हितग्राहियों तक पहुंचाई जाना है परन्तु 54 दिन में 62,600 ही पत्र गूगल शीट में दर्ज हो सके हैं।
सीएम ने 31 दिसंबर को लिखा पत्र
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 31 दिसम्बर को उन  सभी स्ट्रीट वेंडर्स को पत्र लिखा है, जिन्होंने दस हजार रुपए का ऋण लेकर अपना छोटा-मोटा व्यवसाय प्रारंभ किया है। प्रदेश में 6.50 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से  जोड़ने का लक्ष्य है। इनमें 4.50 लाख को सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। इन्हीं हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश भेजे हैं। सीएम ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भी पत्र लिखे हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सीएम के पत्र को पीएम स्वनिधि के हर हितग्राही तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। आयुक्त, नगरीय प्रशासन ने नगर निगम आयुक्त और सभी नगर पालिका तथा नगर परिषद के सीएमओ को निर्देश भी जारी किए हैं।
गूगल शीट में 182 नगरीय निकाय खाली
पीएम सुनिधि योजना के लाभान्वित हितग्राहियों में सबसे ज्यादा सतना नगर निगम अंतर्गत पत्रों का वितरण हुआ है। यहां 4,853 में 496 लोगों तक पत्र पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि बड़वानी में खेतिया में सबसे कम पांच पत्रों का वितरण हुआ है। अभी तक केवल 23 नगरीय निकायों से प्रगति गूगल शीट में दर्ज हुई है। केवल 62,686 हजार पत्र ही वितरित हुए हैं। जबकि 182 नगरीय निकायों द्वारा गूगल शीट पर जानकारी नहीं दी गई है।

Related Articles