मप्र में बांग्लादेशी आतंकी बांट रहे जेहादी साहित्य…

बांग्लादेशी आतंकी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। शांति के टापू के रुप में पहचाने जाने वाले मप्र पर अब आंतकियों की निगाहें हैं। यही वजह है कि बीते लंबे समय से इस शांत प्रदेश को अशांत करने के लिए जेहादी संगठन तमाम तरह के प्रयासों में लगे हुए हैं। हाल ही में ऐसे ही कुछ जेहादियों को पकड़ा गया तो उनसे अब बेहद चौकानें वाले खुलासे हो रहे हैं। इनमें पता चल रहा है कि प्रदेश में आईएसआईएस, जेएमबी, एचयूटी जैसे तमाम इस्लामिक आतंकवाद एवं चरमपंथीं समर्थक सक्रिय हैं। एटीएस द्वारा हाल ही में पकड़े गए जमा-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के यह बांग्लादेशी आतंकी मदरसों में जिहादी साहित्य बांटते थे, ताकि प्रदेश के मुसलमानों को भडक़ाकर किसी बड़े आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सके। असंतोष पैदा कर देने वाला यह जिहादी साहित्य भोपाल के करोंद इलाके में छपता था, फिर वहीं इसकी बाइंडिंग करवाकर इसे किताब के रुप में वितरित किय जाता था। इन किताबों में भारत के खिलाफ मुसलमानों के बीच असंतोष पैदा करने वाली बातें लिखी हैं। इन्हें मस्जिदों और मदरसों में बांटने के लिए यहीं से भेजा जाता है। इस बात का खुलासा विदिशा के ग्यासपुर के रहने वाले शाहवान खान ने अब एटीएस और एनआईए की कड़ी पूछताछ में किया है। इसके बाद एटीएस ने भडक़ाऊ साहित्य भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बीते साल 13 मार्च को मुखबिर की सूचना पर भोपाल के ऐशबाग इलाके में स्थगित फातिमा बी मस्जिद के पास गली नंबर चार में बांग्लादेश के चार युवकोंं को गिरफ्तार किया गया था। वे यहां पर अवैध रुप से रह रहे थे। चारों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े हुए हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और ऐसा जिहादी साहित्य मिला था , जो ब्रेनवॉश कर सकने में सक्षम था। पहले तो चारों ने पूछताछ में गुमराह करने का प्रयास किया , लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद चारों ने माना कि यह सभी जेएमबी के लिए काम करते हैं।
कई राज्यों में है नेटवर्क
 पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके साथ ही मुख्य रूप से भोपाल करोंद इलाके के जनता नगर में रहने वाले अब्दुल करीम और शाहवान भी लोकल स्तर पर जुडक़र जेएमबी संगठन की तंजीम के लिए काम करते हैं। एटीएस ने 16 मार्च को करोंद से शाहवान को और उसके बाद विदिशा जिले के नटेरन ब्लॉक के ग्राम पैरवास ग्राम से अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया था। इनसे ही पता चला था कि उनके साथी देशभर में फैले हुए  हैं।  एसटीएस व एसटीएफ ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए जमा-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया । एक को उप्र के सहारनपुर स्थित देवबंद से गिरफ्तार किया गया जो वहां पर फर्जी आधार कार्ड पर रह रहा था।

Related Articles