कप्तान राहुल पर गुस्सा हुए गंभीर…तो लोग बोले…आपको कोई हक नहीं है…

 गंभीर-राहुल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  लखनउ सुपर जायंट्स की टीम को पहली ही बार में प्लेआफ में पहुंचाने में कामयाब रहे कप्तान केएल राहुल को कल की हार के बाद अपने मेंटर की नाराजगी का सामना करना पड़ा है….. लेकिन लोगों को यह रास नहीं आ रहा है…… एक तस्वीर में राहुल को घूरते देखकर लोगों ने गंभीर को समझाइश देते हुए कहा है…आपको कोई हक नहीं है..वेलडन राहुल… लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और कप्तान राहुल  की एलिमिनेटर मैच के बाद की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मेंटॉर और कप्तान के बीच कुछ तीखी बातचीत हुई है। आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस हार से मेंटॉर गंभीर काफी निराश नजर आए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान गंभीर का जीत का रिऐक्शन और हार पर उनकी फटकार काफी चर्चा में रही है। फैन्स को हालांकि गंभीर का रिएक्शन बिल्कुल पसंद नहीं आया। कुछ फैन्स ने लिखा कि गंभीर को राहुल पर गुस्सा निकालने का कोई हक नहीं है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया, जहां आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाए। रजत पाटीदार ने नॉटआउट 112 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन ही बना पाई। उधर कप्तान केएल राहुल ने आगे कहा, हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस ले जा रहे हैं। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है। कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर है। केएल राहुल ने मैच में 58 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायन्ट्स यह मैच जीत जाएगा। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर शाहबाज अहमद को कैच थमाया और इसके साथ ही आरसीबी की जीत तय नजर आने लगी थी।

Related Articles