नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने रविवार को कहा कि 2036 के ओलंपिक और 2030 के यूथ ओलंपिक की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फ्यूचर होस्ट कमीशन से बातचीत शुरू कर दी गई है। यह पहली बार है जब आईओए ने स्वीकार किया है कि ओलंपिक की बोली के लिए उसकी ओर से आईओसी से बातचीत शुरू की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते वर्ष मुंबई में आयोजित आईओसी के सत्र में 2036 के ओलंपिक और यूथ ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जता चुके हैं। वहीं ओलंपिक के लिए आधिकारिक बोली आईओए की ओर से ही लगाई जानी है। उषा ने आईओए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रघुराम अय्यर की नियुक्ति का समर्थन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यकारी समिति के विरोध के बावजूद वह इसे वापस नहीं लेंगी। उनकी नियुक्ति साफ-सुथरे तरीके से की गई है। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है और वह आगे भी कार्य जारी रखेंगे।
इस मौके पर भारतीय खेल पत्रकार संघ और दिल्ली खेल पत्रकार संघ की ओर से पीटी उषा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। उन्हें स्वर्ण पदक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और प्रमाण पत्र जाने-माने निशानेबाज जसपाल राणा ने प्रदान किया। विजय अमृतराज, प्रकाश पादुकोण, सुनील गावस्कर और मिल्खा सिंह के बाद वह यह अवॉर्ड प्राप्त करने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं।