
नए साल में चुनावी तैयारियों को लेकर उठाए जा रहे हैं कदम
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। चुनावी साल शुरू होते ही सूबे के दोनों प्रमुख राजनैतिक संगठन कांग्रेस व भाजपा में आंतरिक रुप से बदलाव का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने जहां अपनी मीडिया टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया है तो वहीं कांग्रेस ने भी संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा रहे पदाधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया है। इसमें कांग्रेस की मीडिया टीम भी शामिल है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है।
उनसे पहले यह काम नरेन्द्र सलूजा देख रहे थे , लेकिन कुछ दिनों पहले सलूजा बीजेपी में शामिल हो गए थे। बबेले की नियुक्ति के बाद बीजेपी ने सलूजा को अपनी मीडिया टीम में अधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया है। हाल ही में भाजपा ने अपनी मीडिया टीम में जिन तीन नए चेहरों को शामिल किया है उनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मीडिया समन्वयक के तौर पर काम देख रहे जुगल किशोर शर्मा को प्रदेश सह- मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जुगल किशोर शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक भी रहेंगे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नरेन्द्र सलूजा को बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इनके अलावा रीवा के बृजेश पांडे को मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है। उधर, कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर को वरिष्ठ नेताओं से समन्वय, संपूर्ण मॉनिटरिंग, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को प्रशासन, मंडलम सेक्टर कार्य की मॉनिटरिंग, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन को जिला प्रभारियों से समन्वय और मंडलम सेक्टर कार्य की जिम्मेदारी दीर् है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह को संगठन प्रभारी बनाया गया है। सेवादल के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जोशी को बाल कांग्रेस, वोटर लिस्ट से संबंधित कार्य, शोभा ओझा को मोर्चा संगठन प्रभारी, जेपी धनोपिया को मप्र कांग्रेस के विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी के अतिरिक्त चुनाव आयोग से संबंधित कार्य, विधिक कार्य, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान व राजकुमार पटेल को अभा,पीसीसी अभियान समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे ही चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को अभा,पीसीसी अभियान समन्वय के साथ प्रदेश अध्यक्ष के दौरा कार्यक्रम की सूचना प्रसारण समन्वय की जबावदारी सौंपी गई है। केके मिश्रा को मीडिया विभाग का अध्यक्ष, अभय दुबे को राज्य मीडिया समन्व्यक, अभय तिवारी को मप्र कांग्रेस आईटी सेल का अध्यक्ष, पीयूष बबेले को मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और मप्र कांग्रेस का मीडिया सलाहकार और विभा बिंदु डागोर को आशा, उषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पटवारी व पटेल बने कोर्डिनेटर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और हरियाणा के कांग्रेस नेता चेतन चौहान को जम्मू- कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का कोर्डिनेटर बनाया है। ये तीनों नेता जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटील के मार्गदर्शन में काम करेंगे। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी और यात्रा का समापन कश्मीर में होगा।
कांग्रेस ने कसा तंज
बीजेपी मीडिया टीम में हुई तीन नियुक्तियों पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एमपी बीजेपी में मीडिया विभाग में 3 पद दिए गए। एक पद हमारे एक पत्रकार साथी को मिला। बाकी 2 पद कांग्रेस से भाजपा में कुछ महीने से गए हुए हमारे 2 साथियों को मिले। सभी प्रदेश स्तर के पद हैं और भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को दरी बिछाने की जिम्मेदारी फिर से मिली है। आप सब को बधाई।