अब इस देश में मोदी जी चुनाव भी नहीं करायेंगे: केजरीवाल

 अरविंद केजरीवाल

बिच्छू डॉट कॉम। दिल्ली में निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान से ऐन पहले टल जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग दबाव में क्यों झुक रहा है? मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे? माना जा रहा है कि केंद्र सरकार तीनों नगर निकायों को एक करने पर विचार कर रही है। राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान आज नहीं हो पाया जबकि, बीती रोज चुनाव आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आज तारीखों का ऐलान होगा। अब तारीखों के टलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, “क्या केंद्र सरकार किसी चुनाव को टालने या रद्द करने के लिए किसी चुनाव आयोग को “निर्देश” दे सकती है? किस प्रावधान के तहत? क्या ये “दिशा निर्देश” चुनाव आयोग पर बाध्यकारी हैं? चुनाव आयोग दबाव में क्यों झुक रहा है? मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे?”

बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 4:30 बजे केंद्र सरकार से कुछ निर्देश आए हैं, जिसकी वजह से आज तारीखों का ऐलान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमें किसी ने एमसीडी चुनाव टालने के लिए नहीं कहा है, लेकिन जो लेटेस्ट डेवलपमेंट हुआ है, उसके अनुसार विचार करके नई तारीखें कम करने में 5 से 7 दिन का वक्त लगेगा। आपको बता दें कि मंगलवार को आयोग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें आज चुनाव की तारीख का ऐलान करने को लेकर फैसला हुआ था।

Related Articles