आलिया भट्ट और 19 अक्टूबर में खास कनेक्शन क्या है….?

आलिया भट्ट

किन फिल्मों को आलिया ने कह दिया……. न…..

नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। 19 अक्टूबर…. यह दिन आलिया भट्ट की जिंदगी में खास स्थान रखता है…. यही वह तारीख है जिसने आलिया को जमीन से उठाकर आसमान पर बिठा दिया…… अरे नहीं समझे…. इसी तारीख को आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट आफ  द ईयर रिलीज हुई थी और इसके बाद कभी आलिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा….. लेकिन तमाम ऐसी फिल्में भी हैं जो इसके बाद 10 सालों में आलिया के साथ बन सकती थीं या बनने वाली थीं लेकिन नहीं बनीं….. आखिर क्यों…. आईए आपको बताते हैं इस बारे में सब कुछ….बता दें कि इन दस सालों में आलिया ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी, लेकिन कई ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिनमें डायरेक्टर्स आलिया को अप्रोच किया लेकिन उन्होंन उन फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया. चलिए आज आलिया के 10 साल के करियर में जानते उनके द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों के बारे में.  

शेरशाह : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के निर्माता शुरू में चाहते थे कि आलिया भट्ट ही बतौर लीड एक्ट्रेस डिंपल चीमा की भूमिका निभाएं. हालांकि आलिया ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर इस फिल्म को रिजेक्ट कर दी थीं. आलिया के मना करने के बाद कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस किया और दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. . 

नीरजा : आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नीरजा भनोट  की बायोपिक के लिए सोनम कपूर  पहली पसंद नहीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म के लिए आलिया को पहले अप्रोच किया गया था लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर आलिया की हाइट को लेकर राजी नहीं थे. उन्हें लगा कि आलिया एक एयर-होस्टेस के किरदार के लिए काफी छोटी हैं. जब ये बात आलिया के कानों तक गई तो उन्होंने खुद आगे आकर इस फिल्म में काम करने से मना कर दीं.. 

राब्ता: फिल्म राब्ता तो आपको याद है ना ? साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म में कृति सेनेन और सुशांत सिंह राजपूत की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में कृति मेकर्स की पहली च्वाइस नहीं थी. पहले इस फिल्म में आलिया से मेकर्स ने संपर्क किया हालांकि आखिरी वक्त में आलिया ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दी थीं. आलिया के रिजेक्शन के बाद ऐसी अफवाहें हैं कि वह सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. हालांकि इस बारे में आलिया ने या फिल्म के मेकर्स ने कभी कुछ नहीं किया. जबकि कई बार इस बारे में कई मीडिया इंटरेक्शन में आलिया ने इस सवाल को अनसुना कर दिया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म को आखिरी वक्त में क्यों ठुकरा दिया. .. 

 गोलमाल अगेन:  रोहित शेट्टी  की गोलमाल सीरीज़ की चौथी फिल्म काफी सक्सेफुल रही है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ाने मुख्य भूमिका निभाई थी. हालाँकि, रोहित शेट्टी ने पहले आलिया भट्ट से संपर्क किया, लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट से कुछ हफ्ते पहले ही आलिया इस फिल्म से पीछे हट गईं..  

साहो:   सुपरस्टार प्रभास  की फिल्म साहो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. बिजनेस के तौर पर यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. मीडिया अटकलों की मानें तो प्री-प्रोडक्शन पहले स्टेज के दौरान आलिया प्रोड्यूर्स के साथ बातचीत कर रही थीं, लेकिन कम स्क्रीनटाइम के कारण आलिया ने इसे छोड़ बेहतर समझा.. 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: अमिताभ बच्चन और आमिर खान इस मल्टी-स्टारर ड्रामा को पहले आलिया को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया..  

बेल बॉटम: अटकलों की मानें तो आलिया ने अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में काम करने से इनकार कर दी थी. हालांकि इसका कारण अभी तक किसी पता नहीं है. लेकिन कहा जाता है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने पहले आलिया को अप्रोच किया था।

Related Articles