पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को क्यों लग गयी मिर्ची…बोले…. दोस्ताना खराब कर दिया……

शाहिद अफरीदी

नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी…… इस बयान के आने के बाद जैसी उम्मीद थी वैसा ही कुछ सामने आया है….. पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गयी है… खासतौर पर शाहिद अफरीदी को कुछ ज्यादा ही मिर्ची लगी है….. उनका बयान आया है कि सब कुछ अच्छा चल रहा था….. लेकिन जय शाह ने यह बयान देकर दोस्ती में खलल डाल दिया है।  हमेशा मौके की ताक में रहने वाले अफरीदी ने एक बार फिर जहर उगलने में देरी नहीं की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जब दोस्ताना माहौल बन रहा था तो ऐसे बयान की जरूरत नहीं थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रशासन में अनुभव की कमी है। उन्होंने ट्वीट किया- जब पिछले 12 महीनों में दोनों पक्षों के प्लेयर्स के बीच दोस्ताना व्यवहार बन रहा था, जिसने 2 देशों में अच्छा फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो बीसीसीआई सचिव को टी20 विश्वकप मैच की पूर्व संध्या पर यह बयान नहीं देना चाहिए? भारत में क्रिकेट प्रशासन में अनुभव की कमी को दर्शाता है।सीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद शाह ने कहा था, ‘हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे।’ जय शाह के इस बयान से पड़ोसी देश को मिर्ची तो लगनी ही थी। रोहित शर्मा और बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया से आईं दोस्ताना तस्वीरों को देखकर उम्मीद थी कि भारत नरमी बरतेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अक्सर पीसीबी प्रमुख रमीज राजा भी कह चुकते आए हैं कि भारत-पाकिस्तान को सीरीज खेलना चाहिए। हालांकि उन्हें हमेशा ही मुंह की खानी पड़ी है।बता दें कि शाह को इस एजीएम में दूसरे कार्यकाल के लिए सचिव के रूप में फिर से चुना गया। वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं। इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है। मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था।भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सीमा पर तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं। दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था। अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी। दूसरी ओर, खबरें यह भी आई कि पाकिस्तान, भारत की मेजबानी में होने में वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं आएगा।

Related Articles