- रवि खरे
नेशनल टीवी पर विक्की जैन ने उठाया अंकिता लोखंडे पर हाथ? घरवाले शॉक
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहा है। दोनों के बीच कई बार गंदी लड़ाइयां हुईं हैं। बात तलाक तक भी पहुंची है। मगर शुक्रवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल, हुआ यूं कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी एक रूम में बैठे हुए आपस में लड़ रहे थे। अंकिता और अरुण की आपस में बहस हो रही थी, दूसरी ओर विक्की और अभिषेक आपस में कुछ बातें कर रहे थे। अंकिता और अरुण की बहसबाजी से विक्की को परेशानी हो रही थी और वह बार-बार चुप होने के लिए कह रहे थे। अंकिता लोखंडे ने कहा कि वह उनकी बात के बीच नहीं बोल रही हैं, बल्कि अरुण से बात कर रही हैं। अंकिता के साथ बहस में विक्की जैन इतना इरिटेड हो जाते हैं कि वह उन पर हाथ उठाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, वह ऐसा करते नहीं हैं। वह कंबल झटक कर वहां से चले जाते हैं। विक्की का ये रूप देख एक पल के लिए अंकिता शॉक रह जाती हैं। भले विक्की जैन के इस बिहेवियर पर अंकिता लोखंडे चुप रहीं, लेकिन अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार ने इस चीज को नोटिस किया और मुद्दा उठाया। मगर अंकिता ने अपने पति का साइड लिया।
मार-धाड़ वाली फिल्मों को लेकर बोलीं सालार एक्ट्रेस श्रुति हासन
प्रभास स्टारर फिल्म सालार 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। वैसे तो फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा हो गया था कि फिल्म एक्शन और खून-खराबे से भरपूर होगी। वहीं रिलीज के बाद फिल्म वाकई में मार-धार और खून के सीन्स से भरी नजर आ रही है। एक्ट्रेस श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं और उन्होंने इस तरह की मार-धाड़ वाली फिल्मों को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि इन्हें देखने या ना देखने का फैसला करना दर्शकों पर डिपेंड करता है। श्रुति ने कहा- मुझे लगता है कि सिनेमा और संगीत, अलग तरह के टीवी शो और किताबें हैं, कुछ वॉयलेंस दिखाते हैं, कुछ नहीं। हां, मैं एक मेंटल हेल्थ सपोर्टर हूं और सबसे बड़ी बात जिसकी मैं वकालत करूंगी वह यह जानना है कि आप क्या देख रहे हैं। यह जानना है कि क्या आप उस कंटेंट को देखने के लिए तैयार हैं या नहीं। यह समझदारी दर्शक के पास होनी चाहिए और यह किसी की मेंटल कंडीशन के अंदर आता है। श्रुति ने आगे कहा- कुछ लोग तेज-तर्रार एक्शन या थ्रिलर का मजा लेते हैं, कुछ लोग इमोशनल ड्रामा से इंस्पायर होते हैं। ये दर्शकों की समझदारी पर डिपेंड करता है। सालार में श्रुति ने आद्या का किरदार निभाया है। इसके अलावा प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में दिखाई दिए हैं।
अच्छा अब आप मुझे बताएंगे… ऐसा क्या हुआ कि पैपराजी पर भडक़ीं हिना खान
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आनंद पंडित ने बीती शाम अपने 60वें जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी की आयोजन किया। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के सितारे भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहें। एक्ट्रेस हिना खान भी आनंद पंडित को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंची, जहां उन्होंने जमकर पैपराजी के सामने पोज दिए। लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के साथ एक ऐसा वाक्या हो गया जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। हुआ यूं कि जैसे ही हिना खान पार्टी में पहुंची तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान किसी एक कैमरामैन ने उन्हें पोज देने के लिए कहा। यह सुनते ही एक्ट्रेस उन शख्स पर भडक़ उठीं। हिना ने ताना मारते हुए कहा कि अच्छा अब आप मुझे बताएंगे कि पोज कैसे देना है। यह बोलते ही हिना ताली बजाने लगती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। इस वायरल वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हिना के इस जेस्चर पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग एक्ट्रेस के सोपर्ट में आए तो कई लोगों ने हिना को उनके इस व्यवहार के लिए उन्हें ट्रोल भी किया। किसी एक यूजर ने लिखा कि इसका घमंड ही इसको एक दिन मारेगा।