- रवि खरे

प्रमोशन में इतनी डीप नेक ड्रेस पहनकर पहुंच गईं तारा सुतारिया, लुक के हो रहे चर्चे
एक्टिंग से ज्यादा तारा सुतारिया अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का प्रमोशन करने पहुचीं। इस दौरान तारा को जिस जिसने भी देखा वो उनके आउटफिट को देखता ही रह गया। सामने आए वीडियो में तारा सुतारिया नीले रंग की लाइनिंग वाली पैंट और उसी कलर का मैंचिग टॉप पहने हुए हैं। इस टॉप का स्टाइल वैसा ही है जैसा थ्री पीस कोट के सेट में, शर्ट के ऊपर हॉफ जैकेट लड़के पहनते हैं। पैंट के ऊपर एक्ट्रेस ने जो ट्रॉप पहना हुआ है वो काफी टाइट है जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है। इसके साथ ही इस टॉप का गला इतना ज्यादा डीप है कि एक्ट्रेस का क्लीवेज इसमें साफ दिखा। अपने लुक को पूरा करने के लिए तारा ने पोनी की हुई है और सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक सटल मेकअप के साथ लगाई है।
35 की उम्र में श्रद्धा कपूर ने दिखाया ऐसा टोन्ड फिगर
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस उनके टोन्ड फिगर की तारीफ कर रहे हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ना केवल परफेक्ट फिगर शो किया बल्कि किलर लुक्स भी दिए। इन तस्वीरों में श्रद्धा कपूर ब्रालेट पहनकर कैमरे पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस का टोन्ड फिगर साफ नजर आर रहा है। जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। तस्वीरों में एक ओर जहां श्रद्धा कपूर टोन्ड फिगर शो करती नजर आईं तो वहीं किलर लुक्स भी दिए। कभी एक्ट्रेस कैमरे की तरफ किलर पोज देती नजर आईं तो कभी दूसरी तरफ देखकर पोज दे रही हैं।
ड्रेस से प्राइज टैग निकालना भूल गईं शनाया कपूर? बिना देरी किए ट्रोल्स ने ले लिए मजे
बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही खूब लाइमलाइट बटोर लेते हैं और इस लिस्ट में शनाया कपूर का नाम भी जुड़ चुका है। बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर जल्द ही फिल्मों की दुनिया में एंट्री मारने वाली हैं लेकिन उससे पहले ही वह कई वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं। यूथ के बीच शनाया कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज और क्यूट लुक के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी शनाया काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन लोग उनके फैशन सेंस की खूब तारीफ करते हैं। वैसे देखा जाए तो अमूमन सभी स्टार किड्स ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं लेकिन शनाया के साथ ऐसा एक-दो बार ही हुआ है कि जब लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था। शनाया कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल शनाया कपूर का यह वीडियो कल रात ही सामने आया है जिसमें वह हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। शनाया किसी रेस्टोरेंट या कैफे के बाहर नजर आई हैं और जैसे ही वह पलटती हैं तो उनकी ड्रेस पर प्राइज टैग जैसा कुछ लटका हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखते ही लोग शनाया कपूर की जबरदस्त टांग खिंचाई करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘एक बार पहनकर ड्रेस को बदलने का इरादा है क्या?’ एक दूसरे शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘ड्रेस पर लगे प्राइज टैग को तो निकाल लिया होता… इतनी भी क्या जल्दी थी?’ ऐसे कई यूजर्स भी हैं जो हमेशा की तरह शनाया कपूर के कॉन्फिडेंस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे शनाया की ड्रेस पर प्राइज नहीं बल्कि ड्रेस वॉशिंग इंस्ट्रक्शन वाला टैग लगा हुआ है जो कि ज्यादातर कपड़ों में लगा रहता है।
ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंच गईं उर्फी जावेद
जब बात उर्फी जावेद की आती हैं तो वो ड्रेस के मामले में हर सोच से परे कपड़े पहनने में भी परहेज नहीं करती। इस बार भी जब पैपराजी के कैमरे में उर्फी जावेद कैद हुईं तो उनकी ड्रेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सामने आए वीडियो में उर्फी बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंच गईं। इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद पर्पल कलर की बिकिनी पहने जर आ रही हैं। खास बात है कि उर्फी इन कपड़ों को पहनकर मुंबई के एक आलीशान होटल भी चली गईं। जहां पर उर्फी को जिस जिसने भी देखा वो उन्हें बस देखता ही रह गया। अपने लुक को डिफरेंट करने के लिए उर्फी ने ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी हुई है। इसके साथ ही अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स, कान में इयररिंग्स और बालों को ओपन किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी जैसे ही होटल में एंटर हुईं तो आसपास मौजूद लोग उन्हें देखने लगे। हालांकि उर्फी अपनी ही धुन में चलती रहीं और लिफ्ट में चली गईं।