नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। विमल इलायची के विज्ञापन में शाहरुख और देवगन के साथ दिखे अक्षय कुमार पर फैंस का गुस्सा टूटने के बाद इस स्टार ने अपने चाहने वालों से माफी मांगी है… अक्षय ने भरोसा दिलाया है कि वे अब कभी भी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करेंगे और इस विज्ञापन से जो राशि मिली है वह भी दान दे देंगे…. अब सब कह रहे हैं यही तो है भारत कुमार…. इतना ही नहीं अक्षय कुमार की सीबीएफसी के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने भी आलोचना की थी। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगते हुए विमल इलाइची के ब्रांड से खुद को अलग कर लिया है। जिसके बाद से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, अपनी गलती को स्वीकार करने और आगे बढ़ने में कोई शर्म की बात नहीं है। बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। एक और यूजर ने लिखा, हां वह कभी भी गलत नहीं करते हैं और अपने फैंस से माफी मांगने पर भी वह शर्माते नहीं हैं। सबसे अच्छे इंसान। भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, क्या शानदार खबर है, इसलिए मैं उन्हें इतना प्यार करती हूं। वह हमेशा से मेरे हीरो थे, हैं और रहेंगे। आलोक भिंडे ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार को सच्चा हीरो बताया है। इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अक्षय कुमार के विमल इलाइची का विज्ञापन न करने की घोषणा पर उनकी तारीफ की है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा। अभिनेता ने आगे लिखा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस को दान करूंगा। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने विज्ञापन के ऑन एयर रहने को लेकर सफाई देते हुए कहा, विमल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है। मैं आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अपने भविष्य के फैसलों को बहुत सोच समझकर लूंगा।
21/04/2022
0
117
Less than a minute
You can share this post!