- रवि खरे
सब्यसाची साड़ी में आदिति राव हैदरी का कान डेब्यू, लिखा- अम्मा बहुत खुश होंगी
कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में आदिति राव हैदरी सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर पहुंचीं। हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों का हिस्सा रहीं आदिति राव हैदरी इस 75वें फिल्म समारोह में शुक्रवार को शरीक हुईं। आदिति ने इंस्टाग्राम पर अपने कान लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अम्मा आज बहुत खुश होंगी। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी अम्मा को बहुत फक्र महसूस होगा। सिम्पलिसिटी और ट्रैडिशन मेरी फेवरिट सब्यसाची साड़ी में।’ तस्वीरों में आदिति को हैंड डायड एम्ब्रॉयडेड आइवरी ओर्गान्जा साड़ी में देखा जा सकता है जिसे सब्यसाची की बंगाल रॉयल कलेक्शन वाली जूलरी के डायमंड चोकर के साथ पहना गया है। ये कॉम्बिनेशन काफी कमाल का लग रहा है। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सब्यसाची आउटफिट पहनकर कोई सेलेब्रिटी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा है।
कंगना रनौत की हॉलीवुड डेब्यू को लेकर क्या है प्लानिंग…
‘द कपिल शर्मा शो’ पर जब कंगना रनौत से हॉलीवुड जाने के उनके प्लान को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कंगना रनौत को छेड़ते हुए पूछा कि ‘धाकड़’ के बाद क्या उनका हॉलीवुड जाने का इरादा है? तो जवाब में कंगना रनौत ने बेबाक अंदाज में कहा- कहीं जाने की जरूरत नहीं है। कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का फैंस पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। टीजर रिलीज होने के बाद इसे बॉलीवुड सितारों से जमकर तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल ने अहम रोल प्ले किया है। कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शूटिंग के दौरान का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दर्शकों को बता रहे हैं कि ‘धाकड़’ का ज्यादातर क्रू फॉरेनर था।
शादी में खाना खा रही थीं कियारा आडवाणी, बूढ़ी औरत ने आकर कह दी ऐसी बात
कियारा आडवाणी ने अपनी फैन फॉलोइंग और किस तरह से वह अपनी सक्सेस को हैंडल करती हैं इस पर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया कि कबीर सिंह में काम करने के बाद उन्हें फैंस के प्यार की पहली लहर महसूस हुई। उन्होंने बताया कि किस तरह कोविड-19 की पाबंदियां हटाई जाने के बाद बिना मास्क के निकलने पर लोग उन्हें पहचान रहे थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह एक बुजुर्ग महिला एक शादी में उनसे मिलने चली आई थी। पूजा तलवार के साथ बातचीत में कियारा आडवाणी ने कहा, ‘साल 2019 में कबीर सिंह रिलीज हुई थी और तब मुझे पहली बार फैंस के प्यार की लहर और ये सारी चीजें महसूस हुई। तकरीबन 1 साल बाद पैनडेमिक आ गया और हम मास्क लगाए घूम रहे थे, हम मास्क लगाकर एयरपोर्ट पर बिना पहचाने आ और जा सकते थे। जब उन्होंने 2 सालों में पहली बार बैन हटाया तो मैं उस सबके बारे में भूल चुकी थी।’ कियारा आडवाणी ने कहा, ‘मैं बिना मास्क के चली गई और तब मुझे अहसास हुआ कि लोग असल में मुझे पहचान रहे हैं। मैं वो सब (कबीर सिंह वाला वक्त) भूल चुकी थी।’ कियारा आडवाणी ने बताया, ‘ठीक दूसरे ही दिन, मैं एक शादी में थी और ये बहुत प्यारी सी बुजुर्ग महिला मुझसे मिलने चली आईं।
रिवीलिंग टॉप पहनकर ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट ने शूट कर दिया ऐसा वीडियो
‘बिग बॉस सीजन 14’ में तहलका मचाने वाली निक्की तंबोली अब अपनी ड्रेस से आग लगा रही हैं। निक्की ने सोशल मीडिया पर होटल की लॉबी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में निक्की ब्रालेस होकर इतना ज्यादा रिवीलिंग टॉप पहन लिया है कि वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। इस वीडियो में आप देखेंगे कि ‘बिग बॉस सीजन 14’ की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली डेनिम जींस के साथ होरिजेंटल नेक का लाइट ग्रीन कलर का टॉप पहना हुआ है। एक्ट्रेस का ये टॉप इतना ज्यादा रिवीलिंग है कि वीडियो में सबकी निगाहें एक्ट्रेस के टॉप पर ही आकर अटक रही हैं। निक्की तंबोली का ये वीडियो होटल की लॉबी का है। जहां पर एक्ट्रेस इस रिवीलिंग टॉप को पहनकर इठलाती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं। निक्की का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं।