- रवि खरे
रुबीना दिलैक अपने ही रिश्ते को नहीं संभाल पाई, आई तलाक की नौबत
टीवी जगत की मशहूर जोड़ी रुबीना और अभिनव को लोग साथ देखना पसंद करते हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में शादी की चौथी सालगिरह भी मनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया था। रुबीना कभी अपने साथी कलाकार अविनाश सचदेवा के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला। इस ब्रेकअप के बाद ही रुबीना की जिंदगी में अभिनव की एंट्री हुई। हालांकि, दोनों ने साथ में सीरियल ‘छोटी बहू’ में काम किया था लेकिन इस शो में दोनों के बीच कोई बात नहीं बनी। रुबीना के ब्रेकअप के बाद इन अभिनव को उनकी जिंदगी में आने का मौका मिला। ब्रेकअप के बाद रुबीना दिलैक को अभिनव शुक्ला ने सहारा दिया था। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पहली नजर में ही एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की पहली मुलाकात एक दोस्त के घर पर हुई थी। रुबीना दिलैक का देसी अंदाज देखकर अभिनव शुक्ला हैरत में पड़ गए थे।
शाबाश मिठू के बाद तापसी की एक और फिल्म तैयार
सोमवार को तापसी पन्नू की शाबाश मिठू के ट्रेलर रिलीज के बाद उनकी एक और फिल्म तैयार होने की खबर है। लेकिन इंडिया में रिलीज करने से पहले उसका प्रीमियर लंदन में किया जाएगा। फिल्म का नाम है, दोबारा। फिल्म एकता कपूर ने प्रोड्यूस की है। डायरेक्टर हैं, अनुराग कश्यप। तापसी की शाबाश मिठू जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज की बायोपिक यानी ओरिजनल स्टोरी है, वहीं दोबारा एक विदेशी फिल्म की रीमेक है। तापसी की दोबारा स्पेनिश फिल्म मिराज का हिंदी ऐडप्टेशन है। पिछले साल तापसी चर्चित जर्मन फिल्म रन लोला रन के हिंदी रीमेक में दिखी थीं मगर दर्शकों ने रीमेक को खारिज कर दिया था। मिराज 2018 में आई थी, जिसे ओरिअल पाउलो ने डायरेक्ट किया था। अनुराग कश्यप की फिल्म मेकिंग में भले ही अमेरिकी और पश्चिमी फिल्मों की झलक मिलती है, लेकिन यह पहला मौका है जब वह किसी विदेशी फिल्ममेकर की फिल्म को हिंदी में बना रहे हैं।
अनुपमा की नंदिनी टीवी जगत छोड़ चली धर्म की राह पर
इन दिनों सीरियल की दुनिया में शो अनुपमा छाया हुआ है। अनुपमा का हर एक कैरेक्टर फैंस को खूब पसंद आता है, लेकिन अब शो से जुड़ी एक्ट्रेस अनघा अरविंद भोसले को लेकर एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। अनघा सीरियल अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाते हुए नजर आती रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर दुनियादारी छोड़ धर्म की राह पर जाने की बात कही है। अनघा अरविंद भोसले ने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें उनका बदला हुआ अवतार देख फैंस दंग है। वीडियो में अनघा शोबिज छोड़ भगवान श्रीकृष्ण की भक्त बनने की बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ धर्म की राह पर चलने का मन बना लिया है। अनघा ने अपने कई सारे वीडियो शेयर किए है जिनमें वे भजन गाते, आरती करते तो कभी ध्यान में लीन नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “एक सही चुनाव अच्छे के लिए सब कुछ बदल सकता है, तो उस कृष्ण भावना को हमेशा जिंदा रखें। सही चुनना मुश्किल है लेकिन अगर आप वास्तव में सही चुनना चाहते हैं, तो कृष्ण हर तरह से आपका मार्गदर्शन करेंगे!”
मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख भागी शहनाज गिल
शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से बचने के लिए अपनी कार की तरफ भागते हुए नजर आ रही हैं। शहनाज एयरपोर्ट पर गूफी मूड में नजर आईं। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी गूफीनेस की तारीफ कर रहे हैं। फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘इसलिए हम सना से रिलेट कर पाते हैं।’ बता दें, पिछले कुछ समय से शहनाज के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस, सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।