आर माधवन ने करण जौहर से कहा….डर से निकलिए जनाब…बॉलीवुड की फिल्में भी अच्छी चलेंगी…

आर माधवन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। कॉन फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म नांबी इफेक्ट से छा गए साउथ अभिनेता आर माधवन ने लिंचिंग वाले बयान पर फिल्म निर्माता करण जौहर को आईना दिखाते हुए कहा है कि जनाब…….. डर मत पालिए…. इससे बाहर निकलिए…… बॉलीवुड की फिल्में भी चलती हैं….. बस कहानी अच्छी होनी चाहिए….. गंगू बाई, भूल भुलैया…कश्मीर फाईल याद है न…. बता दें करण जौहर ने कहा था कि अगर बॉलिवुड वाले केजीएफ जैसी फिल्में बनाते तो या तो फिल्म को बैन कर दिया जाता या फिर मेकर्स को मार दिया जाता, इसको लेकर जब माधवन से इस बारे में उनकी राय मांगी तो माधवन ने कहा, देखिए ऐसी कोई बात नहीं है। जैसे साउथ की कई फिल्में जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ चौप्टर 2, बाहुबली हिट हुई हैं, वैसे ही द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया 2 अच्छी चली हैं। ऐसा नहीं है कि साउथ की सभी फिल्में चली हैं और हिंदी की सारी फिल्में फ्लॉप हुई हों। तो आप देखेंगे कि जितनी भी फिल्में चली हैं, उनका स्टोरी टेलिंग क्रिस्प रहा है, हर एक मेकर या ऐक्टर ने जल्दी में वो फिल्में नहीं बनाई हैं। ये मेहनत ही दर्शक देखते हैं, उसमें भाषा या कुछ और रोड़ा नहीं बन सकता। तो मुझे लगता है कि बॉलिवुड को इस डर से निकलना चाहिए। बकौल माधवन, रोकेट्री द नांबी इफेक्ट एक ऐसी फिल्म है जिसे हम 3 भाषाओं में ला रहे हैं, लेकिन किसी भी भाषा के लिए डबिंग नहीं की गई है। सभी डायलॉग ओरिजिनल उसी भाषा में रिकॉर्ड किये गए हैं। हमने शाहरुख खान के साथ पहले एक शॉट हिंदी में लिया, उसके बाद इंग्लिश में और उसके बाद तमिल में उसे रिकॉर्ड किया। हमने इसे 8 देशों में शूट किया है और 50 साल की जर्नी को दिखाया है। इसलिए हम फिल्म को ओटीटी पर नहीं लाए, वरना मजा किरकिरा हो जाता। वह फिल्म को लेकर आगे कहते हैं, फिल्म सबसे खास बात है कि इस फिल्म मेरी दाढ़ी, मूंछ, वजन सब रियल है। यहां तक कि मैंने नांबी नारायण जैसे दिखने के लिए अपना जबड़ा तक तुड़वा दिया था, जिसे ठीक होने में पूरे डेढ़ साल लगे। तो ये सब मैंने इसलिए किया क्योंकि लोगों को लगता है कि ऐसा तो बाहर की फिल्मों में ही होता है। वहीं शाहरुख खान के साथ अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, मैंने खान साहब के साथ जीरो की थी उस वक्त मैंने उनसे फिल्म का जिक्र किया था। फिर जब मैं उनके जन्मदिन पर गया, तब उन्होंने कहा कि तुम्हारी स्क्रिप्ट कमाल की है मुझे भी इसमें रोल दो। मैंने कहा, जी सर। मैंने उसे मजाक समझा। फिर उन्होंने कहा, अरे मैं सच में करना चाहता हूं, तब भी मुझे मजाक लग रहा था, लेकिन दो दिन बाद डेट के लिए उनकी कॉल आ गई। बता दें फिल्म में माधवन नांबी नारायण की भूमिका में दिखाई देंगे।

Related Articles