
- रवि खरे
कैंसर से जीती जंग, अब एक्ट्रेस को हुई बड़ी ऑटोइम्यून बीमारी, बोलीं- मेरा रंग खो रहा
साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने चौंकाने वाला खुलास किया है। अपनी कुछ सेल्फी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि वो एक बड़ी आॅटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं। ममता ने बताया कि उन्हें विटिलिगो हो गया है। अपने पोस्ट में ममता ने ये भी बताया कि वो अपना ‘रंग’ खो रही हैं। फोटोज की बात करें तो ममता मोहनदास को बाहर बैठे देखा जा सकता है। उनके हाथ में कप है, जिसमें वो अपनी चाय-कॉफी पी रही हैं। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, टाइट्स और जैकेट पहनी हुई है। फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘प्रिय सूरज, मैं अब तुम्हें गले लगाती हूं जैसे पहले कभी नहीं लगाया। बहुत धब्बे हैं, मैं अपना रंग खो रही हूं। मैं सुबह तुमसे पहले उठती हूं। धुंध में से तुम्हारी रोशनी की पहली किरण निकलते देखने के लिए। वो सब कुछ दे दो जो तुम्हारे पास है… मैं तुम्हारी कृतज्ञ हूं। आज से हमेशा के लिए।’ अपने इस पोस्ट में ममता मोहनदास ने कलर, ऑटोइम्यून डिजीज, विटिलिगो और सनलाइट जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। ममता के पोस्ट पर एक्ट्रेस रेबा मोनिका जॉन ने रिएक्शन देते हुए कमेंट किया, ‘तुम एक फाइटर हो और तुम खूबसूरत हो।’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप बहुत पावरफुल महिला हैं। मैं आपसे सच में प्यार करता हूं। हमें प्रेरणा देती रहिए।’
मिस यूनिवर्स के स्टेज पर इमोशनल हुईं हरनाज, आंखों से निकले आंसू
मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर गेब्रिएल की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्हें दुनियाभर के लोगों से बधाइयां मिल रही हैं। आर बॉनी गेब्रिएल को भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया, जो 2021 की मिस यूनिवर्स रही थीं। इस दौरान हरनाज मिस यूनिवर्स के मंच पर काफी इमोशनल दिखीं। दरअसल, मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हरनाज संधू ने एक बार फिर उस मंच पर वॉक किया। मिस यूनिवर्स के रूप में हरनाज संधू की ये आखिरी वॉक थी। ऐसे में वो काफी इमोशनल हो गईं। हरनाज जैसे ही मिस यूनिवर्स को ताज पहनाने स्टेज पर आईं तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। हरनाज अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। हरनाज की वॉक के बैकग्राउंड में उनकी स्पीच भी चल रही थी। उनकी स्पीच के आखिर में था ‘नमस्ते यूनिवर्स’ और ‘नमस्ते यूनिवर्स’ आते ही उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।
टीवी की मधुबाला: 13 सालों में बदला पूरा लुक, दिखने लगी हैं पहले से भी खूबसूरत और ग्लैमरस
टीवी इंडस्ट्री की मधुबाला हम बात कर रहे हैं दृष्टि धामी की, जो लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन आज भी मधुबाला के अपने किरदार के लिए फेमस हैं। वैसे तो दृष्टि ने कई सुपरहिट सीरियल्स में लीड किरदार निभाए, लेकिन मधुबाला के किरदार के लिए वह आज भी याद की जाती हैं। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दृष्टि अब कहां हैं और क्या कर रही हैं। दृष्टि टीवी स्क्रीन से दूर इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं। अक्सर फैंस के साथ चिल करते हुए वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इसके अलावा दृष्टि अपने अवतार से भी फैंस को हैरान कर देती हैं। टीवी पर अक्सर इंडियन अवतार में नजर आईं दृष्टि रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासकर उनका चुलबुला अवतार खूब पसंद किया जाता है।
‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस ने फिर मचाया गदर! देखते रह गए फैंस
अन्वेषी जैन जिन्हें आपने आल्ट बालाजी के शो ‘गंदी बात’ में देखा होगा। अन्वेषी भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और हसीना समय-समय पर कई ऐसी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं जो लोगों के होश उड़ा देते हैं। हाल ही में, अन्वेषी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने सभी फॉलअर्स को पोंगल की शुभकामनाएं दी हैं। फिर इस वीडियो में ऐसा क्या है कि लोग दंग रह गए… अन्वेषी जैन के जिस वीडियो के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उसमें एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार होकर सभी को पोंगल विश किया है। वीडियो की शुरूआत इस साउथ इंडियन लुक से नहीं बल्कि एक बेहद बोल्ड लुक से होती है जिसमें हसीना ब्रालेस होकर इस तरह साड़ी में पोज कर रही हैं कि सभी चौंक गए हैं।