- रवि खरे
ब्लैक ड्रेस में ईशा गुप्ता को देखकर मुड़ गए सारे कैमरे, पीठ पर ठहर गई सबकी नजर
बला की खूबसूरत ईशा गुप्ता अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस और अदाओं की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में मुंबई में इवेंट का आयोजन हुआ। इस दौरान ईशा गुप्ता जैसे ही रेड कारपेट पर आईं तो सबकी नजर उन्हीं पर ठहर गई। इस खास मौके पर ईशा गुप्ता ब्लैक कलर का रिवीलिंग गाउन पहने नजर आईं। एक्ट्रेस इस रिवीलिंग गाउन में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं कि उनके लुक पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। खास बात है कि ईशा गुप्ता की ये ड्रेस आगे की ओर से तो पूरी कवर थी लेकिन बैक पर जैसे ही कैमरा गया तो लोगों की आंखें उनकी पीठ पर अटक गईं। एक्ट्रेस की गाउन के बैक में जालीदार कपड़ा लगा हुआ था जो एक्ट्रेस को हॉट लुक दे रहा था। ईशा गुप्ता ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए कान में छोटे से इयररिंग्स, टाइट पोनी और लाइट मेकअप किया हुआ था। इसके साथ ही एक्ट्रेस हाई हील्स भी पहने हुए दिखीं।
इतनी सी उम्र में इस हसीना ने खरीदी 90 लाख की कार
टीवी की ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश अपनी नई कार की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने सपनों की कार खरीद ली है जिसकी कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे। एक्ट्रेस की कार की पूजा करने से लेकर बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ तक के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि तेजस्वी बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग कार के शोरूम पहुंचीं। यहां पर एक्ट्रेस ने विधि विधान से कार को घर ले जाने से पहले पूजा अर्चना की। यहां तक कि खुद ही नारियल फोड़ने की कोशिश की। हालांकि एक्ट्रेस को नारियल फोड़ने में थोड़ी दिक्कत जरूर हुई लेकिन उनकी मदद करण कुंद्रा करते नजर आए। खास बात है कि एक्ट्रेस ने शोरूम में पंडित को बुलवाया हुआ था। तेजस्वी प्रकाश ने सफेद रंग की चमचमाती आॅडी क्यू 7 कार खरीदी है जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है। कार खरीदने से लेकर नारियल फोड़ने तक के हर एक पल को एक्ट्रेस ने कैमरे में कैद किया।
किलर लुक्स में उर्फी को भी मात दे गईं छोटी बहन डॉली
उर्फी जावेद उर्फी की छोटी बहन डॉली जावेद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में डॉली ने सोशल मीडिया पर पिंक और व्हाइट ड्रेस में ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिन्हें देखकर आपके दिल की धड़कनें तेज जरूर हो सकती हैं। देखिए उर्फी की छोटी बहन डॉली की नई तस्वीरें। उर्फी की तरह उनकी छोटी बहन डॉली जावेद सुंदरता के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। डॉली ने सोशल मीडिया पर पिंक और व्हाइट कलर का वन पीस पहनकर ऐसी फोटोज शेयर कर दीं कि लोगों की निगाहें उनपर अटक गईं। तस्वीरों में डॉली कभी अपने लहराते बालों पर हाथ रखती नजर आईं तो कभी कमर पर हाथ रखकर किलर पोज देते हुए दिखीं।
बेडरूम से इस हसीना ने शेयर कर दी अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीर
एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज की वजह से शमा सिकंदर लाइमलाइट में रहती हैं। आए दिन वो ऐसी तस्वीर शेयर कर देती हैं कि उनकी तस्वीर सुर्खियों में आ जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। शमा ने अपने बेडरूम से ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि लोग दंग रह गए। शमा सिकंदर ने अपनी इस फोटो को बेडरूम से शेयर किया है। तस्वीर में एक्ट्रेस बेड पर लेटी हुई हैं और अपने बदन पर सिर्फ एक चादर डाल रखी है। तस्वीर में शमा की अदाएं काफी कातिलाना हैं। वहीं लुक की बात की जाए तो एक्ट्रेस ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप में नजर आईं। इस बोल्ड फोटो को शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है। निया ने कैप्शन में लिखा- ‘तुम समंदर की बात करते हो, लोग आंखों में डूब जाते हैं।’