बिच्छू इंटरटेंमेंट/कंगना ने बॉलीवुड को दी तगड़ी वॉर्निंग , लोग बोले- शाहरुख से जल गईं आप

  • रवि खरे
कंगना रनोट

कंगना ने बॉलीवुड को दी तगड़ी वॉर्निंग , लोग बोले- शाह रुख से जल गईं आप
25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुछ दिनों पहले ही क्वीन कंगना रनोट ने भी फिल्म की कामयाबी को लेकर ट्वीट किया था। हाालंकि, फिल्म में पाकिस्तान की इमेजी को अछा दिखाने की कोशिश की गई है जिस पर इसे नफरत पर प्यार की जीत बताया जा रहा। कंगना अब इसी बात पर भडक़ गईं और लगे हाथ उन्होंने वॉर्निंग भी दे दी। पठान की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद आलिया भट्ट और फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ की थी। आलिया ने कहा है कि प्यार हमेशा जीतता है, करण ने लिखा, प्यार हमेशा नफरत को जीतता है। बस यही सब कंगना को अछा नहीं लगा और उन्हें दे दनादन ट्वीट करने शुरू कर दिए। शनिवार तडक़े ही कंगना रनोट, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर पर वापसी की है पठान को लेकर स्ट्रॉन्ग रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू हेट से सफर कर रहे हैं, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना नफरत पर जीत तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी। नफरत पर जीत, मैं आपकी क्लास लूंगा। अपनी सफलता का आनंद लीजिए और अच्छा काम कीजिए, राजनीति से दूर रहिए।

उर्वशी रौतेला की आंखों में उदासी देख फैंस ने कहा- कभी नहीं होगा तुम्हारे प्यार का अंत
फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें ऑरेंज कलर की आउटफिट पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसके उन्हें अलावा उन्होंने व्हाइट कलर की बेल्ट भी पहन रखी है। उर्वशी ने तस्वीरें शेयर करते हुए ऑरेंज कलर का हार्ट भी शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया है। उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें 12 घंटे पहले शेयर की है, जिसे पौने तीन लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, तस्वीरों पर 2 हजार से यादा कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने में तस्वीरों पर उनकी सराहना की है। वहीं, कई लोगों ने उन्हें ऋषभ पंत के नाम से टीज किया है। एक फैन ने लिखा है, ऋषभ पंत। वहीं एक ने लिखा है, कभी नहीं होगा तुम्हारे प्यार का अंत, फिर वापसी करेगा पंत। एक ने लिखा है, ऋषभ पंत देख रहे हो ना भैया। भाभी की कैसी लग रही है। वहीं एक ने उनसे प्रश्न पूछा है, और मेरे आरपी भाई कैसे हैं, कोई अपडेट?

उर्फी जावेद का नया लुक देख फैंस ने पकड़ा सिर, कहा- यह तो कुल्फी जावेद…
उर्फी जावेद को मुंबई में एक होटल के बाहर स्पॉट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एक कोननुमा ब्रालेट पहन रखी थी। वहीं, उन्होंने नीचे ड्रेस पहन रखा था। उन्होंने मेकअप कर रखा है। उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं और वह काफी खूबसूरत भी लग रही है। उर्फी जावेद का ड्रेस कुछ फैंस को पसंद नहीं आया है और उन्होंने उन्हें इसे लेकर ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, कुल्फी जावेद सॉरी उर्फी। एक ने लिखा है, आहू यह क्या लगा लगाके आई है आइसक्रीम का कोन? विनोद देख रहे हो ना। एक ने लिखा है, वाहियात औरत। एक ने लिखा है, बेशर्मी की हद है। एक ने लिखा है, मेट्रो लोकल में जगह बनाने की निंजा टेक्निक। एक ने लिखा है, उर्फी की कुल्फी एक ने लिखा है, मुझे लगता है यह कोन खाने वाले नहीं होंगे। एक ने लिखा है, कुल्फी जावेद। एक ने लिखा है, इसे कोन गले लगाएगा।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बाबूजी जरा धीरे चलना पर बनाया बोल्ड रील वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें बाबूजी धीरे चलना गाने पर ट्रांसफॉरमेशनल वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। मोनालिसा का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसे 1 घंटे में 10 हजार से यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं, इस पर 200 कमेंट किए गए हैं। वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा को खिडक़ी के पास खड़े होकर बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने जींस और फुल टी शर्ट पहन रखी है। वहीं, उनके बाल खुले हुए हैं और वह कैमरे की ओर देख रही हैं। वह हाथ से कैमरे की ओर इशारा करती हैं और फिर मेकअप में नजर आती हैं। उन्होंने खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है। उन्होंने मेकअप कर रखा है और वह पोज देती नजर आ रही है।

Related Articles