बुद्धू बक्से से/मौनी रॉय जनवरी में करेंगी विवाह …..

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

मौनी रॉय

मौनी रॉय जनवरी में करेंगी विवाह …..
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों क सीजन खूब जोरों पर है. लगभग हर दिन किसी न किसी सितारे की शादी की खबरें सुनने को मिलने लगी है. अब इस लिस्ट में छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा मौनी रॉय का नाम भी शुमार होता दिख रहा है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मौनी ने भी दुल्हन बनने की तैयारी कर ली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौनी नए साल के मौके पर शादी करने वाली हैं. इसके अलावा उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है. कहा जा रहा है मौनी जनवरी, 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इनकी शादी के फंक्शन्स 25 जनवरी से शुरू हो सकते हैं और 27 जनवरी को ग्रैंड शादी का आयोजन किया जाने वाला है. खबरों की माने तो मौनी पिछले कुछ वक्त से दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नंबियार को डेट कर रही हैं. पहले खबर आई थी कि मौनी और सूरज दुबई में ही शादी करने वाले हैं, लेकिन अब इन्होंने शादी के वेन्यू को लेकर थोड़ा बदलाव किया है. अब इनकी शादी का आयोजन भारत में ही किया जाने वाला है. वहीं, इनकी शादी में सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों को ही शुमार किया गया है. कहा जा रहा है कि अगर कोरोना ना होता तो ये दोनों काफी समय पहले ही शादी कर चुके होते. हालांकि, फिलहाल मौनी की शादी या डेटिंग की खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों की माने तो मौनी और सूरज की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और दोनों ही जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

…..जब पाई पाई को मोहताज हो गयीं टीवी की हसीनाएं…..
टीवी सीरियल्स में काम करने के लिए सितारे मोटी रकम लेते हैं। मेकर्स शो को हिट करवाने के लिए दिल खोलकर खर्चा करते हैं। वहीं कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इन सितारों को पाई पाई के लिए मोहताज कर दिया था। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें सितारों ने मेकर्स पर फीस न देने के आरोप लगाए हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दीपिका सिंह 
दीपिका सिंह ने साल 2014 में आरोप लगाए थे कि दिया और बाती हम के मेकर्स ने उनको 1.14 रुपए नहीं दिए। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स दावा कर रहे थे कि उनके केवल 16 लाख रुपए देने हैं। दीपिका सिंह के इस बयान ने टीवी की दुनिया में खलबली मचा दी थी। 
रुबीना दिलाइक 
रुबीना दिलाइक भी मेकर्स की मनमानी का शिकार हो चुकी हैं। रुबीना दिलाइक ने खुलासा किया था कि मेकर्स ने उनके लाखों रुपए मार लिए थे। उस समय रुबीना दिलाइक के हाल बहुत खराब हो चुके थे। रुबीना दिलाइक अपने खर्चे भी नहीं उठा पा रही थीं। बाज में मेकर्स ने उनको केवल 16 लाख रुपए ही दिए।
शिल्पा शिंदे 
सीरियल भाभी जी घर पर है के दौरान शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिल्पा शिंदे ने दावा किया था कि मेकर्स उनके कभी भी टाइम पर फीस नहीं देते हैं। ।सेव त्मंक – सर्वगुण संपन्न सनी लियोनी अब दर्शको को हंसाएंगी, वो भी भाभी जी बनकर।
दृष्टि धामी 
सीरियल मधुबाला के समय पर दृष्टि धामी को भी फीस को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा था। दृष्टि धामी ने बताया था कि मेकर्स ने उनको 36 लाख रुपए नहीं दिए हैं। खुलासा करने के बाद दृष्टि धामी ने मेकर्स के खिलाफ केस तक दर्ज कर दिया था।
चाहत पांडे 
सीरियल हमारी बहु सिल्क कोरोना वायरस लॉकडाउन में बंद हो गया था। इस दौरान शो में काम कर रही अदाकारा ने दावा किया था कि मेकर्स ने उनकी फीस नहीं दी है। हंगामा मचने के बाद भी मेकर्स ने चाहत पांडे को फीस का 70 प्रतिशत ही दिया था। 

21 में शुरू होकर 21 में ही बंद हो गए ये टीवी सीरियल…… 
कोरोना महामारी ने चारों ओर तरफ कोहराम मचा दिया। बाकी व्यवसाय की तरह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित हुए। हालात इतने खराब रहे कि टीवी के कुछ सीरियल तो शुरू होते ही बंद हो गए। कोई तीन महीने को कोई सिर्फ 3 हफ्तों में ही बंद कर दिया गया। साल 2021 के कुछ ऐसे ही टीवी सीरियल्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने पानी भी नहीं मांगा।
निक्की और जादुई बबल- 3 हफ्ते
यह शो एक महीना भी नहीं चला। निर्माताओं को शूटिंग के लिए एक अलग शहर में शूट करना मुश्किल लगा और इस तरह शो को बंद करना पड़ा। एक्टर गुलफाम खान ने कहा, श्मैं निराश था लेकिन पूरी तरह से हैरान नहीं था। पिछले एक साल से दुनिया में हालात ऐसे हैं कि अप्रिय घटनाएं हो रही हैं। शो में हमारे 10 बच्चे थे और हम कई एपिसोड शूट नहीं कर पाए। महाराष्ट्र में शूटिंग ठप होने के बाद लोग दूसरे राज्यों में शूट के लिए जा रहे थे। हम दूसरे शहर में भी जाने की सोच रहे थे लेकिन इन बच्चों को जोखिम में डालना उचित नहीं था।
सरगम की साढ़े साती- 2 महीने
इस शो की शुरुआत फरवरी 2021 में हुई थी और इसके ऑन एयर होने के दो महीने के अंदर ही यह ऑफ एयर हो गया था। शो की लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे सच में इस शो को करने में मजा आ रहा था। यह एक हल्का-फुल्का शो था जहां सेट पर माहौल मजेदार और जीवंत था। लेकिन जब मुझे बताया गया कि शो खत्म हो रहा है, तो मैं बहुत परेशान थी। मैं नहीं चाहती थी कि यह इतनी जल्दी खत्म हो, यह शो के लिए उचित नहीं था। लेकिन मैं इसके लिए सिर्फ महामारी को जिम्मेदार ठहराऊंगी।
दुर्गा- 3 महीने
शो दुर्गा, बंगाली सीरियल दुर्गा का हिन्दी रीमेक है जो 3 महीने में ही ऑफ एयर हो गया था। इस शो में अविनाश मिश्रा, रक्षंदा खान और चाहत पांडे मुख्य भूमिका में थे। एक इंटरव्यू में अविनाश ने कहा था, श्यह दुखद है कि शो इतने कम समय में खत्म हो जाएगा। उन्हें दर्शकों को इससे जुड़ने के लिए कुछ और समय देना चाहिए था। लेकिन छोटे पर्दे पर ये बातें आम हैं। बहुत बार, जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं या एक अलग अवधारणा के साथ प्रयोग करते हैं, तो दर्शक इसे पसंद नहीं करते हैं।
गुप्ता ब्रदर्स- 4 महीने
टीवी शो गुप्ता ब्रदर्स जिसमें परिणीता बोरठाकुर, हितेन तेजवानी, आकाश मुखर्जी, सत्य तिवारी और मीत मुखी मुख्य किरदारों में थे, 4 महीने के अंदर ही बंद हो गया। यह अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ और फिर जनवरी 2021 तक यह पूरा हो गया। यह शो मार्च 2021 में शुरू हुआ था और अब इसके टेलीकास्ट होने के 5 महीने के अंदर ही यह ऑफ एयर हो रहा है।
इश्क पर जोर नहीं- 5 महीने
यह शो मार्च 2021 में शुरू हुआ था और अब इसके टेलीकास्ट होने के 5 महीने के अंदर ही यह ऑफ एयर हो रहा है। शो के मुख्य अभिनेता परम सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था, हमने इस साल मार्च में इस शो की शुरुआत की थी और मैंने सोचा था कि यह कम से कम 8-9 महीने तक चलेगा लेकिन यह सिर्फ 5 महीनों में ऑफ एयर हो रहा है। मुझे इस फैसले के पीछे की वजह तो नहीं पता, लेकिन मेकर्स जो भी तय करें, उसमें हम कुछ नहीं कर सकते। मेरे साथियों ने मुझसे कहा था कि उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ।
लॉकडाउन की लव स्टोरी स्टोरी- 6 महीने
यह एक दिलचस्प शो था क्योंकि इसमें एक प्रेम कहानी दिखाई गई थी जो लॉकडाउन की स्थिति में सामने आती है। सना सैय्यद और मोहित मलिक लीड में इस शो का प्रसारण अगस्त 2020 में शुरू हुआ और फिर जनवरी 2021 में शो पांड्या स्टोर से रिप्लेस कर दिया गया।
शौर्य की अनोखी कहानी- 7 महीने
यह शो जिसमें करणवीर शर्मा और देबत्तमा साहा मुख्य भूमिकाओं में थे, 7 महीने में ऑफ एयर हो गया। एपिसोड दिसंबर 2020 के महीने में प्रसारित होने लगे और फिर कम टीआरपी रेटिंग के कारण यह टिक नहीं पाया।
शादी मुबारक- 9 महीने
इस शो ने अगस्त 2020 में अपनी यात्रा शुरू की और फिर अप्रैल 2021 में अपने दर्शकों के लिए बोली लगाई। इन 9 महीनों में मुख्य अभिनेताओं मानव गोहिल और रति पांडे ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन फिर से महामारी के कारण शो को बंद करना पड़ा। 

Related Articles