बिच्छू इंटरटेंमेंट/जनहित में जारी पसंद आए ना आए आप इग्नोर नहीं कर पाओगे

  • रवि खरे
नुसरत भरुचा

जनहित में जारी पसंद आए ना आए आप इग्नोर नहीं कर पाओगे
यूं हिंदी सिनेमा में कॉन्डम की कहानी शायद शेखर सुमन से शुरू होती है, उनकी फिल्म उत्सव से। हिंदी सिनेमा के इस सीन से पहली बार रूबरू होने वाली पीढ़ी आज तक उस सीन को नहीं भूली है कि कैसे शेखर सुमन मेडिकल स्टोर से कॉन्डम लेने जाते हैं और शमार्ते शमार्ते 10 तरह के बहाने बनाते हैं। उन दिनों इस सीन को मूवी मे डालना वाकई में बहादुरी का काम रहा होगा, लेकिन आज के दौर में ये सीन किसी लड़की पर फिल्माया जाए तो शायद आपको बहादुरी लगे, लेकिन लड़की खरीदने के बजाय बेचने जाए तो  तो ये आइडिया की ओवरडोज भी हो सकती है। जनहित में जारी मूवी का प्लॉट इसी आइडिया के इर्द गिर्द रचा गया है। हालांकि पिछले साल ही इसी आइडिया पर एक और मूवी आ चुकी है, अपारशक्ति खुराना और प्रनूतन बहल की हेलमेट। हेलमेट की कहानी में दो दोस्त इलेक्ट्रॉनिक गुड्स से भरा एक ट्रक लूटते हैं, लेकिन उसमें कॉन्डम भरे हुए थे। ऐसे में पैसे कमाने के लिए उन्हें वही कॉन्डम मजबूरी में बेचने पड़ते हैं, हेलमेट लगाकर ताकि कोई उन्हें पहचानकर जेल ना भेज दे।

ब्रेस्ट कैंसर से पहले एक्सीडेंट, तलाक और मिसकैरेज
महिमा चौधरी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और हर बार उन्होंने अपनी परफॉर्मेंसेस से फैंस और दर्शकों का दिल जीता है। महिमा को लेकर हाल ही में अनुपम खेर ने बड़ा खुलासा किया। अनुपम खेर ने दरअसल, महिमा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाल्ड लुक में दिख रही हैं। महिमा फिर बताती हैं कि उन्हें कुछ समय पहले पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। हालांकि डॉक्टर्स ने अब उनके कैंसर सेल्स हटा दिए हैं। अब महिमा बेहतर हैं। अनुपम जिन्होंने महिमा को अपनी फिल्म  ऑफर की उन्होंने महिमा से कहा कि वह बिना विग के उनकी फिल्म करें और ये कई महिलाओं के लिए हिम्मत भरा मैसेज देगा। वैसे बता दें कि महिमा इससे पहले भी कई मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी मुसीबतों का सामना किया है और हर बार वह फाइटर बनकर इनसे लड़ी हैं। बता दें कि जब महिमा अपने करियर के पीक पर थीं तब महिमा का कार एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान महिमा के चेहरे पर काफी कांच के टुकड़े घुस गए थे। महिमा ने खुद बताया था कि सर्जरी से उनके चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे। महिमा के पास कई फिल्मों के आॅफर थे, लेकिन वह घबरा रही थीं कि चोट से भरे चेहरे को वह कैसे सबके सामने दिखाएंगी।

ईशा गुप्ता ने रिवीलिंग कपड़े पहनकर कर दिया फोन का कैमरा ऑन 
बला की खबूसूरत ईशा गुप्ता हमेशा कुछ ना कुछ नया ऐसा कर देती हैं जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। एक से बढ़कर एक बोल्ड ड्रेस पहनने वाली ईशा गुप्ता ने इस बार सोशल मीडिया पर अब तक का सबसे बोल्ड वीडियो शेयर कर दिया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईशा गुप्ता कभी अपने घर की बालकनी में तो कभी होटल की लॉबी में बोल्ड कपड़े पहनकर वॉक करती हुई नजर आर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ब्रालेस से लेकर बिकिनी,अब तक के सबसे बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों में दिखीं। ईशा गुप्ता के इस वीडियो में उनके साथ बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ईशा के बॉयफ्रेंड कई बार ईशा की मिरर सेल्फी के पीछे नजर आए। ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया पर आग लग गई। ईशा के फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनकी मां तनुजा जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के मराठी वर्जन कोण होणार करोडपति में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। काजोल ने शो पर खुलासा किया कि वो कभी एक एक्टर नहीं बनना चाहती थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो रेगुलर जॉब करना चाहती थीं। शो के दौरान बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं कभी भी बॉलीवुड या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मैं इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करना नहीं चाहती थी। मैं हमेशा से एक जॉब करना चाहती थी। एक ऐसी जॉब जहां मेरे अकाउंट में हर महीने सैलरी आए। काजोल ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी। मेरी पहली फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। मैंने कभी एक्टिंग को करियर के रूप में नहीं देखा था। ये बस हो गया और मैं भी फ्लो के साथ चलती रही।

Related Articles