बुद्धू बक्से से/अमिताभ की झुंड ओटीटी पर….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ की झुंड ओटीटी पर….
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड  को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, हालांकि फिल्म बॉक्स पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। झुंड, विजय बरसे के जीवन पर आधारित एक आत्मकथा है, जो एक रियल लाइफ हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं। यह एक ऐसा संगठन जो फ़ुटबॉल खेलने के लिए एक कुशाग्रता के साथ वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों की भलाई और विकास के लिए काम करता है। ऐसे में अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है, जिससे वो फैन्स एक्साइटिड हो गए हैं, जो किसी वजह से फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे। बता दें झुंड एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले के जीवन और अपने सपने को हासिल करने के उसके संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म में प्रोटागोनिस्टअपने जीवन के अनुभवों का उपयोग अपने और अपने समुदाय के लिए सामाजिक बाधाओं को तोड़ने के लिए एक रास्ता बनाने के लिए करता है और लाखों युवाओं को अपने सपनों के प्रति जुनूनी होने के लिए प्रेरित करता है जो इसे समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ रियल  बनाता है। अंकुश गेदम, आकाश थोसर, रिंकू राजगुरु जैसे एक दर्जन से अधिक बच्चों और यंग एडल्ट्स ने अपनी भूमिकाओं को बिना किसी खामियों के पोट्रे करते हुए फिल्म को जीवन से बड़ा बना दिया है। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने विजय बरसे के रूप में अपने सफर को बड़ी ही ईमानदारी और उत्कृष्ट अभिनय के साथ बताते हुए भूमिका निभाई है। यह फिल्म परिवार के लिए एक पर्फेक्ट है, जिसे वो साथ बैठ कर देख सकते है साथ र्ही म्म्5 के फिक्शन ड्रामा की शैली में एक महत्वपूर्ण एडिशन भी है। वहीं निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, “झुंड की कहानी सीमाओं से परे है! एक फिल्म जिसने पूरे देश में खूब वाहवाही बटोरी है और अब ज़ी5 पर अपना डिजिटल प्रीमियर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। झुंड को एक पायदान ऊपर ले जाना बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि दर्शकों का एक व्यापक समूह इस रिलीज के माध्यम से न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में नागराज मंजुले के इस जेम को देखेगा। ” ऐसे में खुद फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले का मानना हैं, “झुंड में एक मजबूत नरेटिव है जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी है! बच्चों के साथ अमित जी ने सचमुच किरदारों में जान डाल दी – दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिलने के बाद, मुझे खुशी है कि अब लोगों को इर्से मम 5 पर डिजिटल रिलीज के साथ बार-बार देखने को मिलेगा।

आईटीए अवार्ड में बस अनुपमा का जलवा….
टीवी के दर्शकों को आने वाले रविवार के दिन आईटीए अवॉर्ड्स 2022  की सौगात मिलने वाली है। पिछले महीने ही मुंबई में इस पॉपुलर अवॉर्ड शो के नए संस्करण का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड शो में टीवी और फिल्मी जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की थी। प्ज्। अवॉर्ड्स से सामने आई तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स यह जानने के लिए बेताब थे कि इसका प्रसारण टीवी पर कब होगा? तो अब इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली हैं। इसी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा  के दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आईटीए अवॉर्ड्स 2022 के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं। लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना के प्रोमो ने खींचा है। इस प्रोमो में गौरव और रूपाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक गाने मेहंदी लगाके रखना…पर धांसू परफॉर्मेंस दे रहे हैं। दोनों की इस परफॉर्मेंस पर महफिल में बैठे सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए हैं। आलिया भट्ट, वाणी कपूर और करण जौहर इस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। आईटीए अवॉर्ड्स में ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और अभिमन्यु भी अपने रोमांटिक परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। इस अवॉर्ड शो से सामने आए एक प्रोमो में प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा फिल्म कबीर सिंह के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो से पता चल रहा है कि अक्षरा-अभिमन्यु की परफॉर्मेंस को एक्टर रणवीर सिंह ने खूब एन्जॉय किया है।

कंगना के लॉकअप में किसे मिला टिकट टू फिनाले..
कंगना रनोट का विवादित शो लॉकअप भले ही धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हो, लेकिन शो में जहां एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं, तो वही इस अत्याचारी जेल में कैदियों के बीच जंग और भी बढ़ गई है। हाल ही में ये अनाउंसमेंट किया गया था कि इस हफ्ते होने वाले टास्क में एक खिलाड़ी सीधा फिनाले रेस में पहुंचेगा। टिकट टू फिनाले को पाने के लिए मुन्नवर फारुकी से लेकर अंजलि अरोड़ा और पायल रोहतगी, शिवम शर्मा सहित हर किसी ने खूब जोर लगाया, लेकिन इन सबके बीच से एक कंटेस्टेंट बाजी मार गया। कंगना की अत्याचारी जेल में टिकट टू फिनाले के लिए एक टास्क हुआ था, टोटल तीन राउंड हुए। पहले राउंड में जहां पायल रोहतगी हार गईं और टिकट टू फिनाले रेस से बाहर हो गईं, तो वही दूसरे राउंड में पूनम पांडे टास्क हारकर आउट हो गईं। अंजलि और सायशा ने टास्क में मुन्नवर के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें पहले ही टास्क से आउट कर दिया, जिसके बाद तीसरी और फाइनल बैटल हुई शिवम शर्मा और अंजलि अरोड़ा और अली मर्चेंट के बीच, जहां शिवम ने देखते ही देखते अली और अंजलि दोनों को गेम में मात दे दी। रिपोर्ट्स की माने तो स्प्लिट्सविला के एक्स कंटेस्टेंट शिवम शर्मा ने सभी को हराकर टिकट टू फिनाले अपने नाम किया है। दरअसल टिकट टू फिनाले टास्क में सभी घरवालों को एक-दूसरे की तस्वीर के सामने ज्यादा से ज्यादा बैरिकेट रखने थे। जिसके बाद पार्टिसिपेट कंटेस्टेंट को उस बैरिकेट को हटाना था। इस टास्क में जहां पायल रोहतगी के समझाने के बाद भी मुन्नवर फारुकी अंजलि अरोड़ा के रास्ते में बैरिकेट बनने के लिए नहीं तैयार हुए। तो वही अंजलि अरोड़ा ने सायशा शिंदे के साथ मिलकर मुन्नवर को ही फिनाले टास्क से बाहर करने की साजिश रची। जब टास्क खत्म हुआ और मुनव्वर बाहर हुए तो वह अंजलि और सायशा की इस हरकत से सिर्फ गुस्सा ही नहीं हुए, बल्कि प्रिंस नरूला के सामने फफक-फफक कर रोए भी। जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट की रेस में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तो वही रिएलिटी शो के बेताज बादशाह कहे जाने वाले प्रिंस नरूला शो में चौलेंजर बनकर घरवालों की नाक में दम तो कर ही रहे हैं, लेकिन उनके पास एक खास पावर है, जिससे वह किसी भी घरवाले के गेम को पलट सकते हैं। अब वह क्या है यह तो वक्त बताएगा। लेकिन पायल रोहतगी एक प्रोमो में आजमा फलाह को ये समझाती हुईं नजर आ रही हैं कि वह प्रिंस नरूला से बनाकर रखें क्योंकि फिनाले तक जाने के लिए उनके हाथ में कोई बड़ी पावर है। कुछ ही दिनों में कंगना की अत्याचारी जेल से करणवीर बोहरा, मंदाना करीमी और जीशान खान जैसे सितारे बाहर हो चुके हैं।

Related Articles