बिच्छू राउंडअप/कनाडा का मैप शेयर कर डोनाल्ड ट्रंप ने उस पर लिख दिया ‘स्टेट ऑफ यूएसए’

 डोनाल्ड ट्रंप
  • रवि खरे

कनाडा का मैप शेयर कर डोनाल्ड ट्रंप ने उस पर लिख दिया ‘स्टेट ऑफ यूएसए’
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने शपथ लेने से पहले ही अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है। उनके इरादे क्लियर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मूड बना चुके हैं। इसे लेकर उन्होंने अब सिलसिलेवार ढंग से दो मैप भी शेयर किए हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो मैप शेयर किए हैं। इनमें से एक मैप में उन्होंने कनाडा को अमेरिका में दिखाया है जबकि दूसरे मैप में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं, जिन्हें लेकर अब विवाद शुरू हो गया है और कनाडा के नेताओं ने ट्रंप को दो टूक जवाब देने शुरू कर दिए हैं।  कनाडा को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे ट्रंप को जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार जवाब दिया है। इस्तीफे का ऐलान कर चुके कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है।

मार्क जुकरबर्ग ने लिया बड़ा फैसला, बंद किया मेटा का फैक्ट चेक प्रोग्राम
सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी कंटेट मॉडरेशन नीति में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने कहा कि वह अमेरिका में थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद कर रही है। मेटा के फाउंडर और मार्क जुकरबर्ग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हम फैक्ट-चेकर्स से पीछा छुड़वाने जा रहे हैं और उन्हें एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तरह कम्युनिटी नोट्स से बदल रहे हैं। इसकी शुरुआत अमेरिका से होगी। अभी तक फेसबुक थर्ड-पार्टी प्रोग्राम से फैक्ट-चेकिंग करती थी। जुकरबर्ग के इस ऐलान के बाद यह प्रोग्राम बंद हो जाएगा और इसकी जगह कम्युनिटी नोट्स आ जाएंगे। यह फीचर अभी एक्स पर मौजूद है। इसमें यूजर्स ही किसी गलत जानकारी की फैक्ट चेकिंग करते हैं। इसके बाद अगर कोई गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है तो उसके नीचे उसका खंडन और पूरा संदर्भ आ जाता है। जुकरबर्ग ने कहा कि फैक्ट-चेकर्स राजनीतिक रुप से बहुत पक्षपाती रहे हैं, खासकर अमेरिका में और उन्होंने भरोसा जीतने की बजाय भरोसा खोया है।

वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, एस सोमनाथ की जगह लेंगे
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  के नए अध्यक्ष वी नारायणन होंगे। इसकी जानकारी मंगलवार को भारत सरकार ने दी। वी नारायणन इसरो के अध्यक्ष के रूप में डॉ। एस सोमनाथ की जगह लेंगे। वी नारायणन अंतरिक्ष विभाग के सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, वी नारायणन 14 जनवरी को वर्तमान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के स्थान पर पदभार ग्रहण करेंगे। वह अगले दो वर्षों तक या अगली सूचना तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वी नारायणन एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं, जिनके पास रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन में लगभग चार दशकों का अनुभव है। वह एक रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट प्रोपल्शन विशेषज्ञ हैं। वी नारायणन 1984 में इसरो में शामिल हुए और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर कार्य किया। प्रारंभिक चरण के दौरान, उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में साउंडिंग रॉकेट्स और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया।

असम की खदान में पानी भरने से एक की मौत, 8 मजदूर अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 9 मजदूर पिछले 48 घंटो से फंसे थे। वहीं, अब ताजा जानकारी के अनुसार, उमरंगसो क्षेत्र के 3 किलो स्थित कोयला खदान से एक शव बरामद किया गया है। खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। दरअसल, 6 जनवरी को खदान में अचानक पानी भर गया था। मजदूरों के रेस्क्यू के लिए सेना को लगाया गया है। मंगलवार रात ऑपरेशन रोक दिया गया था। सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान सोमवार – 6 जनवरी को 3 किलो, उमरंगसो क्षेत्र में एक कोयला खदान में फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए फिर से शुरू कर दिया गया है। खदान में काम करने वाले एक खनिक, जिसका भाई भी फंसा हुआ है, ने कहा, अचानक लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पानी भर रहा है (खदान में),   30-35 लोग बाहर आ गए।

Related Articles