बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/हाई कोर्ट ने डीजीपी को 5 हजार के जमानती वारंट पर किया तलब

डीजीपी

हाई कोर्ट ने डीजीपी को 5 हजार के जमानती वारंट पर  किया तलब
मप्र हाई कोर्ट ने डीजीपी कैलाश मकवाना को 5 हजार के जमानती वारंट से तलब किया है। मामला पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया का है। उन्हें 24 जून 2014 को ग्वालियर बेंच ने एसआई (जिला पुलिस बल) के पद पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था। आदेश का पालन नहीं होने पर 2015 में अवमानना याचिका दायर की गई। जो अभी भी लंबित है। पूर्व में हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया था। 6 फरवरी को हुई सुनवाई में डीजीपी गैर हाजिर रहे। जिस पर हाई कोर्ट ने उन्हें 5 हजार के जमानती वारंट से तलब किया। मामले की अगली सुनवाई फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगी। यहां बता दें कि अवमानना के प्रकरण में डीजीपी को हाल ही में पक्षकार बनाया गया है। इससे पूर्व सुरेंद्र सिंह बतौर डीजीपी इस केस में पक्षकार थे। वे रिटायर हो चुके हैं।

अमेरिका का भारतीयों से व्यवहार घोर अपमानजनक: जीतू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमेरिका से भारत भेजे गए भारतीयों के साथ किए गए दुव्र्यवहार और अमर्यादित कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि 2014 में जब नरेद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश को विश्वगुरू बनाने का सपना दिखाया और कहा कि दुनिया में भारत नंबर वन का देश होगा, लेकिन 10 साल बाद देश ने देखा कि देश के नागरिकों को किस तरीके से अपमानित किया गया। मोदी के सबसे अच्छे मित्र ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने और उन्होंने भारतीय लोगों का कितना अपमान किया है। अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ जो दुव्र्यवहार किया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीयों का घोर अपमान है।  इन भारतीयों को 40 घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें हाथ, पैर और गले में बेडिय़ां डालकर बंधकों की तरह भारत लाया गया। भारतीयों को इतनी यातना दी गई कि 11 दिन पहले से ये अमेरिका की कैद में थे, जिन्हें मात्र 1 घंटे ही सोने दिया जाता था।

एक सिपाही इतना कमा चुका है तो ऊपर तक यह कमाई कितनी होगी: उमा भारती
पूर्व सीएम उमा भारती ने परिवहन चेकपोस्ट घोटाला को शराबंदी से जोड़ते हुए कहा कि सब यह रोना रोते हैं कि शराबबंदी से राजस्व का घाटा होगा, लेकिन जब तो चेकपोस्ट का घोटाला साबित कर रहा है कि एक सिपाही इतना कमा चुका है तो नीचे से ऊपर तक यह कमाई कितनी भीषण और विकराल होगी। हम राजस्व कमाने के लिए शराब पिलाकर करोड़ों लोगों की जिंदगी से खेलते हैं, जबकि इधर कई हजार करोड़ रुपए घोटाले में गायब हो जाते हैं। इस विसंगति को ठीक करना ही हमारा राष्ट्रधर्म है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विश्वास है कि वह इस चुनौती को भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का एक अवसर समझेंगे तथा उनके यह आदर्श उदाहरण प्रस्तुत होगा। मुख्यमंत्री यादव ऐसा कर सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख मजबूत हुई इसलिए बौखला रहे हैं कांग्रेसी: वीडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति पर ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और भारत की साख अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है, जिसके कारण कांग्रेसी बौखला रहे हैं। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिपोर्टेशन एक सामान्य प्रक्रिया है, 2009 में 734 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था। यह सभी देशों की जिम्मेदारी है कि अगर उनका कोई नागरिक किसी देश में अवैध रूप से रह रहा है, तो उसको वापस लें। भारत सरकार किसी भी डिपोर्टेशन के साथ दुव्र्यवहार न हो, अमेरिका से सतत् संपर्क में है।

Related Articles