बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विधायक वर्मा की होगी बायपास सर्जरी, तबीयत में हुआ सुधार

विधायक वर्मा

विधायक वर्मा की होगी बायपास सर्जरी, तबीयत में हुआ सुधार
इंदौर की राऊ विधान सभा के विधायक मधु वर्मा की तबीयत में काफी सुधार हुआ है, वर्मा को वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया  है। डॉ. राजेश कासलीवाल ने बताया कि विधायक वर्मा को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। जिस वक्त भर्ती किया गया था, तब और अब की स्थिति में काफी सुधार है। वर्मा को ब्लॉकेज हैं, जिससे उनकी बायपास सर्जरी करनी होगी। सर्जरी को लेकर अभी तय नहीं है कि कहां होगी लेकिन, इंदौर और दिल्ली दोनों में से किसी एक जगह हो सकती है।

पापुनि की महाप्रबंधक वित्त को हटाया
मप्र पाठ्य पुस्तक निगम की महाप्रबंधक (वित्त) अंजू सिंह को उनके पद से हटा दिया है। पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी विनय निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है कि स्कूल शिक्षा मंत्री के आदेशानुसार अंजू सिंह की सेवाएं उनके मूल विभाग वित्त को वापस की जाती हैं। उनका प्रभार लोक शिक्षण के वित्त अधिकारी संजय सिंह को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार, महाप्रबंधक (वित्त) के पद पर अंजू सिंह की पदस्थापना करीब सात साल से थी। एक दिन पहले मंत्री ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे।

वरिष्ठ आईपीएस जयदीप प्रसाद ने, डीजी लोकायुक्त का चार्ज लिया
डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने बुधवार दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया है। वह अब तक मप्र के एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर पदस्थ थे। 1995 बैच के आईपीएस उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, बालाघाट समेत प्रदेश के कई जिलों में एसपी और रेंज आईजी रह चुके हैं। इसके अलावा वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के संयुक्त महानिदेशक और प्रभारी डीजी और बीसीएएस भी रहे हैं।

राज्यमंत्री गौर की पहल: भोपाल में होगा शुरू आईआईटी
भोपाल में आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) शुरू होगा। आईआईटी शुरू करने के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने पहल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आईआईटी शुरू करने के प्रस्ताव की टम्र्स ऑफ रिफरेंस देने के लिए महानिदेशक कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवहलपमेंट कॉउंसिल डॉ. पीआर स्वरूप को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही वे आईआईटी शुरू करने की टम्र्स ऑफ रिफरेंस के साथ प्रस्ताव को संबंधित मंत्रालय को देने वह स्वयं अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली जा रही है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से भेंट कर भोपाल में शीघ्र आईआईटी शुरू करने के लिए अनुरोध करेंगी।

Related Articles