घुमंतू जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाए जाएँ

प्रधानमंत्री आवास योजना

राज्य मंत्री पटेल मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान शिविर में हुए शामिल

भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले में घुमंतू जनजाति के लोगों का सर्वे कर उन्हें मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में भूमि का पट्टा दें और प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें आवास मुहैया कराएँ। राज्य मंत्री श्री पटेल शुक्रवार को मंदसौर जिले के अजयपुर और ग्राम बाबुल्दा में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के शिविर को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिये कि जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में वर्तमान में 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। राज्य सरकार द्वारा राज्य मंत्री श्री पटेल को मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत मंदसौर जिले का प्रभार दिया गया है। शिविर को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के आवासहीन व्यक्तियों को पात्रतानुसार आवास दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीतामऊ क्षेत्र में करीब 1664 करोड़ रूपये की सिंचाई योजनाओं को पूरा किया गया है। शिविर मे विधायक श्री देवीलाल धाकड़ एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles