एटीपी फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में ज्वेरेव ने अल्कारेज को दी शिकस्त

अलेक्जेंडर ज्वेरेव

तुरिन। दो बार के विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में पिछले सत्र के आखिर में नंबर एक रहे कार्लोस अल्कारेज को तीन सेटों में हरा दिया। स्पेन के खिलाड़ी अल्कारेज एटीपी फाइनल्स में पदार्पण वर्ष में पहले मैच में ज्वेरेव से 7-6, 3-6, 4-6 से हार गए। शीर्ष-आठ खिलाड़ियों के सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में 20 वर्ष के अल्कारेज ने पिछले साल पेट में परेशानी के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

वहीं, अन्य मुकाबले में दानिल मेदवेदेव ने अपने दोस्त आंद्रेइ रूबलेव को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। ज्वेरेव ने अल्कारेज के खिलाफ 16 ऐस लगाए, जबकि अल्कोरज 11 ऐस लगा पाए। ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, मैंने अच्छी सर्विस की। मैंने मैच में कुछ नया प्रयोग नहीं किया। मेदवेदेव ने यह टूर्नामेंट 2020 में जीता था और 2021 के फाइनल में भी पहुंचे थे। नोवाक जोकोविच और यानिक सिनेर रविवार को अपने-अपने प्रारंभिक दौर के मैच जीत चुके हैं।

Related Articles