फिल्मी डायलॉग सुनने की हसरत रह गई अधूरी

फिल्मी डायलॉग
  • चुनावी प्रचार में कांग्रेस व भाजपा ने नहीं दिया महत्व

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में जब भी विधानसभा के चुनाव हुए हैं, तब फिल्मी डायलॉग जरुर मतदाताओं को सुनने के लिए मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में प्रदेशवासियों की यह हसरत अधूरी ही रह गई है। बीते तीन दशक में शायद यह पहला विधानसभा चुनाव है, जिसमें किसी भी पार्टी ने प्रचार के लिए अपने फिल्मी चेहरों को नहीं उतारा है। अन्यथा कई बार तो प्रसिद्ध फिल्म अभिनेताओं से लेकर अभिनेत्रियां तक सभाओं से लेकर रोड शो करने में आगे रहती रहीं है। फिल्मी हस्तियों के मामले में कांग्रेस की तुलना में भाजपा हमेशा आगे रही है, लेकिन इस बार भाजपा ने भी कोई ऐसा चेहरा प्रदेश में नहीं उतारा है। अब चुनावी प्रचार समाप्त हो चुका है, जिसकी वजह से यह तो तय है कि अब कोई भी फिल्मी चेहरा प्रदेश में नहीं आएगा। अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसकी तरफ से राज बब्बर ने ही सभाएं की हैं, लेकिन उन्हें फिल्मी हस्ती कम नेता अधिक माना जाता है। इसी तरह से भाजपा की ओर से मनोज तिवारी ही प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। फिल्मी हस्तियों के चुनाव प्रचार में आने की वजह से कार्यक्रम स्थलों पर स्वत: ही भीड़ जुट जाती है, जिसकी वजह से प्रत्याशियों को भीड़ जुटाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करना पड़ती थी। दरअसल इस बार लगभग सभी दलों का जोर अपने प्रभावशाली नेताओं पर रहा है। अहम बात यह है कि इस बार कांग्रेस व भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में किसी भी फिल्मी हस्ती को जगह नहीं दी गई थी , जिससे यह तभी स्पष्ट हो गया था कि इस बार चुनावी प्रचार से उन्हें दूर रखा जा रहा है। इसके उलट सपा की सूची में जरूर जया बच्चन व जया प्रदा को जगह दी गई थी , लेकिन वे दोनों प्रदेश में आयी ही नहीं हैं।  
हेमा मालिनी
भाजपा में रहने तक शत्रुघन सिन्हा को लगभग हर चुनाव में भाजपा प्रचार के लिए मप्र लाती रही है। इसके बाद हेमा मालिनी को भाजपा चुनावी प्रचार में लाने का काम करती रही है। पिछले चुनाव में वे चाचौड़ा, दतिया जैसे क्षेत्रों में पहुंची थीं। इससे पहले के चुनावों में भी वे मध्य प्रदेश आती रहीं हैं। वे अपनी सभाओं में शोले फिल्म के डायलॉग बोलतीं तो सभा स्थल तालियों से गूंज उठता था। इसी तरह से कई अन्य फिल्मी चेहरों का उपयोग भाजपा प्रचार के लिए करती रही है। गौरतलब है कि तमाम फिल्मी हस्तियों इन दिनों भाजपा के कोटे से लोकसभा व राज्यसभा के सांसद हैं। इनमें से कई ग्लेमर के अलावा जातिगत व क्षेत्रीय समीकरण में भी फिट बैठते हैं। इनमें सनी देओल रविकिशन से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक शामिल हैं।
 नगमा
कांग्रेस के लिए कैंपेन के लिए नगमा लगातार चुनावों में मप्र आती रही हैं। नगमा की सभा अपने क्षेत्र में करने को लेकर पार्टी के नेताओं में होड़ लगी रहती थी। इसके अलावा कांग्रेस के लिए सुनील दत्त से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक को प्रचार करने के लिए मप्र लाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में किसी भी फिल्मी हस्ती को जगह नहीं मिली है। 

Related Articles