नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने एक खुलासा करते हुए सबको हैरानी में डाल दिया है…… शुभमन का कहना है कि उन्हें रोज रात में उनका एक साथी खिलाड़ी परेशान कर रहा है….. आखिर कौन है यह क्रिकेटर जो शुभमन गिल की रातें खराब कर रहा है….. आईए आपको बताते हैं। दरअसल गिल ने मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बात करते हुए इस बात को सामने रखा कि कैसे उनके साथ रात में टीम इंडिया का खिलाड़ी बुरा व्यवहार करता है। गिल ने कप्तान को बताया कि उनके साथी ईशान किशन जो रूम शेयर करते हैं वो रात में तेज आवाज में फिल्म देखते हैं. भारतीय युवा ओपनर ने बताया कि रात में उनको सोने नहीं मिलता है और पूरा रूटीन खराब हो जाता है। ईशान ने गिल के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि हां वो तेज आवाज में बिना ईयरपोड लगाए फिल्म देखते हैं. अब उनके साथ कोई रूम शेयर करेगा तो ये सब तो झेलना ही पड़ेगा. कप्तान रोहित ने बताया कि ईशान और शुभमन काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों के बीच ये नोक झोक चलती रहती है। गिल ने हैदराबाद वनडे में 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्के जमाते हुए 208 रन बनाए. इस पारी वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. गिल के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई अर्धशतक भी नहीं बना पाया। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर अपने कप्तान रोहित शर्मा और साथी ईशान किशन की बराबरी की. इस डबल सेंचुरी को जमाकर उन्होंने ईशान किशन के सबसे कम उम्र में जमाए दोहरा शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
21/01/2023
0
108
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
नाडा के निलंबन के खिलाफ बजरंग ने किया…
- 11/09/2024
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चीन को…
- 09/09/2024