
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। विश्वकप हॉकी में अपने विजयी अभियान को जारी रखने और क्वार्टरफायनल में पहुंचने की होड़ में लगी टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले ही एक जोरदार झटका लगा है। भारत के एक बेहतरीन मिड फील्डर को टीम से बाहर होना पड़ गया है……. कौन है यह मिड फील्डर और अब उसकी जगह कौन ले सकता है आइए आपको पूरी खबर बताते हैं। चोटिल मिडफील्डर हार्दिक सिंह शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए। 24 वर्षीय हार्दिक 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे पूल मैच के अंत में हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में नाकाम रहे। टूर्नामेंच के शुरुआती मैच में स्पेन पर भारत की 2-0 की जीत में हार्दिक सिंह एक शानदार गोल किया था। टीम में हार्दिक की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी राज कुमार पाल को शामिल किया जाएगा। हार्दिक वेल्स के खिलाफ नहीं खेले थे। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, “वेल्स के खिलाफ मैच और उसके बाद के आकलन के लिए युवा खिलाड़ी को आराम देने के बाद हार्दिक अब एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला से बाहर हो गए हैं।” टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “रविवार को न्यूजीलैंड और उसके बाद के विश्व कप मैचों के लिए हार्दिक सिंह को भारतीय टीम में शामिल करने का मुश्किल फैसला हमें रातोंरात करना पड़ा। जबकि चोट उतनी गंभीर नहीं थी, समय हमारे पक्ष में नहीं था और हमारी पूरी तरह से चल रही रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया और कार्यात्मक और ऑन-फील्ड मूल्यांकन के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि हम हार्दिक की जगह राज कुमार पाल को लेंगे। बता दें कि पूल डी में दूसरे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्वार्टर फाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा। भारत को पूल क् में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 8 गोल के अंतर से विश्व रैंकिंग में उनसे आठ पायदान नीचे वेल्स को हराना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने वेल्स को 4-2 से मात दी थी।