भारत की हार के 3 खलनायक…अय्यर, हार्दिक और चहल…आखिर क्यों बन गए ये विलेन…?

भारत

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 211 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा…… लेकिन इस खेल में खेल से ज्यादा खिलाड़ियों की गलतियां रहीं जिसके चलते भारत यह मैच हार गया…….. सब कह रहे हैं टीम इंडिया की इस हार में तीन विलेन थे….अय्यर, हार्दिक पांड्या और यजुवेंद्र चहल….. आखिर इन पर क्यों फूट रहा है पब्लिक का गुस्सा आईए इसके कारण जानने की कोशिश करते हैं।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के पास इतिहास बनाने का मौका था लेकिन टीम 211 रन जैसे बड़े टोटल को भी डिफेंड नहीं कर पाई और लगातार 12 जीत का कारवां आखिरकार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आकर थम गया। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सबकुछ ठीक रहा और आइपीएल के फार्म को पीछे छोड़ते हुए इशान किशन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, नतीजा टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाने में कामयाब रही लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम ठीक से नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 गेंद पहले 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यदि हम टीम इंडिया के इस हार में उन तीन विलेन को ढूंढने की कोशिश करें तो ये तीन नाम हैं श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल हैं। 16वें ओवर में जब आवेश खान गेंदबाजी करने आए तो दूसरी गेंद पर रासी वैन डर दुसेन ने मिड विकेट पर शाट खेला जहां गेंद सीधे अय्यर के हाथों में गिरी लेकिन वो इसे लपकने में नाकामयाब रहे। उस वक्त वह केवल 32 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने 46 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका 4 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन बना चुकी थी। विकेट की तलाश में पंत ने गेंद हार्दिक पांड्या को थमाई जो आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उनका ओवर महंगा साबित हुआ। प्रिटोरियस ने उनके ओवर में 3 छक्के लगाए और यहां से दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी करने में कामयाब रही। दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। पहली इनिंग में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज को भी टर्न मिल रहा था लेकिन आइपीएल में पर्पल कैप होल्डर चहल को, पंत ने पावरप्ले में गेंदबाजी करवाई और उनके ओवर में 16 रन बने। दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा। उम्मीद है कि उस मैच में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाएगा जिन्होंने आइपीएल में डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी। इसके अलावा पहले टी20 की गलतियों से सबक भी लिया जाएगा।

Related Articles