भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच आज…राहुल को लगी चोट…24 साल के दूसरे सबसे यंग कप्तान को टीम इंडिया की कमान…

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका से पहले मुकाबले से पहले ही एक जोरदार झटका लगा है…… हाल ही में टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल हो गए हैं और वे पूरी श्रंखला से बाहर हो गए हैं……बोर्ड ने इसके बाद जिस खिलाड़ी को कमान सौंपते हुए भरोसा जताया है वे हैं ऋषभ पंत…… 24 साल के ़ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे….. लेकिन मैच में क्या होगा यह तो आपको शाम को ही पता चलेगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है। टीम को गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलना है। यह पहला मौका होगा जब युवा ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। इससे पहले वह आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। टी20 मुकाबलों में उनके पास कप्तानी का तजुर्बा है। वहीं इस सीरीज के लिए टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है आइपीएल के हालिया सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने टीम को ट्राफी दिलाई है। टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रिषभ पंत दूसरे सबसे युवा कप्तान होने जा रहे हैं। इससे पहले सुरेश रैना ने 23 साल और 197 दिन की उम्र में भारत के टी20 टीम की कप्तानी की थी। पंत की उम्र 24 साल 249 दिन है। महेंद्र सिंह धौनी को जब टी20 टीम की कप्तानी मिली थी तब उनकी उम्र 26 साल और 68 दिन थी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 28 साल 41 दिन में भारत के टी20 टीम की कप्तानी की थी।

Related Articles