
नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 नहीं बल्कि 5-5 ओवर का मुकाबला हो सकता है….. इसके पीछे कारण यह है कि जिस दिन यानी 23 अक्टूबर को टी20 विश्वकप में अपना मुकाबला खेलना है उस दिन के मौसम का हाल बता रहा है कि 70 से 80 प्रतिशत बारिश होना ही होना है……. अगर इतनी बारिश के चांस हैं तो फिर मुकाबले पर पानी फिरता नजर आ रहा है….. ऐसे में फैंस की निगाहें इस बात पर भी हैं कि अगर मैच रद्द हुआ तो क्या दोबारा मुकाबला होगा… अगर नहीं तो फिर अंकों का क्या होगा….. आईए पूरा विश्लेषण आपको बताते हैं। मेलबर्न के मौसम पूर्वानुमान ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो मेलबर्न में 23 अक्टूबर को 70-80ः तक बारिश की संभावना है और इसके रूकने की भी उम्मीद कम है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पहले दौर और सुपर 12 ग्रुप स्टेज के लिए अंकों को तीन हिस्सों में बांटा है। यहां जीतने वाली टीम को दो अंक मिलेंगे, जबकि हारने वाले को कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं मैच के रद्द होने या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक का बंटवारा होगा।आईसीसी ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। यानी मैच रद्द होने की स्थिति में यहां दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। हालांकि आईसीसी के नियम के मुताबिक, किसी भी मैच के परिणाम के लिए कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर बारिश रूकती है और सब कुछ सही रहता है तो मैच के अधिकारी 5-5 ओवर का मैच करवा सकते हैं।वैसे दोनों ही टीमें नहीं चाहेंगी कि मैच रद्द हो लेकिन ऐसा होने की स्थिति में नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने के लिए इन अंकों का फर्क पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें ग्रुप बी का हिस्सा होंगी और इनमें से टॉप दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसे ध्यान में रखते हुए सभी टीमों की नजर अधिक से अधिक अंक हासिल करने और बेहतर नेट रन रेट बनाने पर होगी।