नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल में टीमों और खिताब से भी ज्यादा अहम यह होता है कि कौन सा खिलाड़ी अपने धुआंधार प्रदर्शन से लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है…… तो इस बार मिस्टर मनोरंजक का खिताब जीतने वाले हैं राजस्थान के जोस बटलर…….. जोस ने पूरे टूर्नामेंट में धमाके ही धमाके किए…… 45 छक्के, 83 चौके और चार शतक लगाकर उन्होंने यह जता दिया कि बटलर जैसा कोई नहीं। बटलर इस सीजन के रन किंग रहे और उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाए। यही नहीं सबसे ज्यादा छक्के, चैके व सबसे ज्यादा रन भी बटलर के नाम ही रहे।बटलर ने 17 मैचों में 45 छक्के लगाए और सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे जिन्होंने 15 मैचों में 30 छक्के जड़े। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक रहे जिन्होंने 15 मैचों में 23 छक्के लगाए। जोस बटलर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए और 17 मैचों में उनके बल्ले से 83 चौके निकले। इस सीजन में बटलर ने सबसे ज्यादा चार शतक लगाए और विराट कोहली की बराबरी कर ली थी। कोहली ने साल 2016 में यानी एक सीजन में चार शतक लगाए थे। वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 15 मैचों में 2 शतक लगाए थे। रतज पाटीदार व क्विटंन डिकॉक ने इस सीजन में एक-एक शतक लगाया। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा। वहीं उन्होंने चार शतक और 4 अर्धशतक भी लगाया साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा।
30/05/2022
0
211
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
पीवी सिंधू ने चीन की शटलर को हराकर…
- 02/12/2024