सरकार खरीद रही दो इंजन और आठ सीटों वाला उड़नखटोला

उड़नखटोला

-50 साल में पहली बार खरीदा जा रहा है जेट विमान

भोपाल/अपूव चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश सरकार अब दो इंजन और आठ सीटों वाला उड़नखटोला खरीदने जा रही है। इसके लिए मंगाए गए प्रस्ताव में से एक अमेरिकन कंपनी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। दरअसल इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है की बीते साल मई, 2021 में ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए राजकीय विमान की मरम्मत की गुंजाइश समाप्त हो जाने की वजह से यह फैसला किया गया है। नया विमान अमेरिका की टैक्स्ट्रॉन कंपनी से खरीदा जा रहा है। माना जा रहा है की यह विमान प्रदेश सरकार को अगले साल मिल जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के विमानन विभाग द्वारा खरीदी की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त विमान को नीलाम करने के लिए भी निविदा आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। मंत्रालय सूत्रों की माने तो साइटेशन एक्सेल जनरेशन टू श्रेणी का यह विमान एक बार ईंधन भरने पर देश के किसी भी स्थान पर जा सकता है। इसकी गति 817 किमी प्रति घंटा है। यह प्रदेश की सभी बड़ी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा। टैक्स सहित इसकी कीमत 180 करोड़ रुपए के आसपास रहने वाली है। फिलहाल मुख्यमंत्री किराये के विमान में सफर करते हैं। इसकी वजह से सरकारी खजाने पर दोगुना  खर्च आता है। विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार का खुद का जहाज होने पर उसका हर महीने का खर्च 50 लाख होता है। बता दें कि किराए के हवाई जहाज में सर्विसिंग पर एक करोड़ खर्च आता है, जबकि खुद के प्लेन पर 50 लाख रुपए सर्विसिंग में खर्च आता है। अब राज्य सरकार नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है, मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। अभी तक देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उत्तर प्रदेश सरकार के पास है, उप्र के बेड़े में 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।
बढ़ानी पड़ेंगी हवाई पट्टियां
मध्य प्रदेश सरकार जो नया विमान खरीदने जा रही है, वह अभी प्रदेश की सिर्फ 5 हवाई पट्टियों पर ही उतर सकता है। इसकी वजह ये है कि नया विमान टर्बो जेट है, जिसकी गति 800 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ऐसे में इस प्लेन के उतरने के लिए हवाई पट्टी 4-5 हजार फीट की होनी चाहिए। अभी सिर्फ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में ही ऐसी हवाई पट्टियां हैं। इसलिए प्रदेश की बाकी 27 हवाई पट्टियों के भी रनवे बढ़ाए जाना होंगे।  
यह है खासियत
दरअसल, इस बार शिवराज सरकार ऐसा विमान खरीदने जा रही है, जिसमें एक साथ 8 सवारी बैठ सकती है और एक बार फ्यूल भरकर करीब 1885 किमी की यात्रा की जा सकती है। यह पिछले विमान से महंगा होगा जो एमपी का स्टेट हेंगर का अब तक सबसे बड़ी विमान भी होगा। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार 50 साल में पहली बार जेट विमान खरीदने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार का आने वाला नया विमान तकनीक से लेश होगा। यह विमान पिछले विमान से करीब तीन गुना अधिक कीमती है। इसकी वजह है यह पुराने विमान से बड़ा होगा इसमें ज्यादा जगह होगी, बॉडी मजबूत, दमदार इंजन के साथ बैठने वालों के लिए आरामदायक भी होगा। प्लेन में 2 पायलट के लिए अलग केबिन होगा। प्लेन के अंदर मिनी गैलरी भी होगी। 2 सीटें इस तरह होंगी जैसे कि रिवालविंग बिजनेस क्लास सीट होंगी। एक बार फ्यूलिंग से 1000 माइल्स तक सफर किया जा सकता है। फुली एसी होगा और एडवांस क्लास टायलेट भी होगा। ग्लास कॉकपिट के साथ आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम की भी डिमांड की गई है। विमान में ऑटो पायलट मोड भी होगा। नाइट विजन फ्लाइंग सिस्टम होगा। एमआई-17 की तरह ही सिस्टम लगाने की डिमांड की गई है।

Related Articles