फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वालों पर जारी है मेहरबानी

शिक्षक

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश मे ऐसे कई शिक्षक हैं जिनके द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी हासिल कर ली है, लेकिन मजाल है कि उनके खिलाफ सालों बाद भी कोई कार्रवाई की गई हो। हालत यह है कि विभाग के अफसरों ने उन पर मेहरबानी दिखाने के लिए पांच सालों में जांच तक पूरी नही की है। इसकी वजह से दूसरों का कह मारकार नौकरी पाने वाले धोखेबाज शिक्षक मजे कर रहे हैं। इसका बड़ा उदाहरण इंदौर जिला है। इस जिले में ही अकेले अब तक ऐसे 19 शिक्षकों का खुलासा हो चुका है। इन सभी ने डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की फर्जी मार्कशीट लगाकर शासकीय स्कूलों में नौकरी पाई है। यह खुलासा हुआ है उनके द्वारा जमा कराई गई अकंसूचियों से। इनमें उनकी अंकसूचियों में एक ही नंबर के क्रमांक मिले हैं, लेकिन मार्कशीट पर रोल नंबर अलग-अलग हैं। इस मामले में करीब पांच साल पहले एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे , लेकिन इस जांच का अब तक क्या हुआ किसी को पता नही है। इस मामले में फजीर्वाड़े का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि सांवेर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणखेड़ी में पदस्थ नीलेश मुकाती , माध्यमिक स्कूल कुडाना में पदस्थ पवन पटेल और माध्यमिक विद्यालय बिलोदा नायता में पदस्थ अजय पटेल ने जून 2003 में डीएड की परीक्षा दी थी। इनके रोल नंबर अलग-अलग हैं, लेकिन क्रमांक (03016619) एक जैसे ही हैं, जबकि अलग-अलग क्रमांक डाला जाता है। शिकायत के बाद इस मुद्दे पर 5 साल पहले जांच के आदेश हुए थे, लेकिन अभी तक न जांच हुई न फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई। ये सभी विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सांवेर के ग्रामीण स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं।
विषयों में मिले अंक भी एक जैसे
नीलेश मुकाती और पवन पटेल की मार्कशीट के क्रमांक एक जैसे हैं। साथ ही उन्हें अलग-अलग विषयों पर मिलने वाले नंबर भी एक ही जैसे हैं।  दोनों को एजुकेशनल साइकोलॉजी में 59, न्यूट्रीशियन-हेल्थ- फीजिकल एजुकेशन में 62 , इंग्लिश में 58, संस्कृत में 62, सोशल साइंस में 56 में, साइंस एंड इएनवी एजुकेशन में 72 नंबर हैं। प्रायोगिक परीक्षा में भी दोनों मार्कशीट में 21-21 नंबर हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पोटलोद के सुनील कुमार वर्मा, माध्यमिक विद्यालय कजलाना की निशा यादव की मार्कशीट (02007347) और माध्यमिक स्कूल गुलावट के विजेंद्र सिंह तंवर, प्राथमिक विद्यालय सांवेर संध्या शर्मा की मार्कशीट (0000783) एक जैसे क्रमांक हैं।
विभाग के पास नहीं है कई शिक्षकों का रिकॉर्ड
इसके अलावा सांवेर के शासकीय स्कूलों में काम करने वाले मनीष सिसौदिया, अजय पटेल, अखिलेश पटेल, अजंता पवार, त्रिलोक चौहान, ओमप्रकाश वर्मा, जितेंद्र जायसवाल, जयपाल सिंह राठौर, विशाल पटेल, श्यामकुमार मेवाड़ा, प्रियंका जोशी, अशोक पटेल और संदीप मकवाना की डीएड की मार्कशीट का रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है।

Related Articles