केंद्र सरकार ने आदिवासी गांवों में विकास के लिए अब तक 571 करोड़ रुपये दिए: भूपेंद्र पटेल

अम्बाजी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदिवासी गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अब तक 571 करोड़ रुपये दिए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर बनासकांठा जिले के अम्बाजी में एक सभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात के 2,803 आदिवासी गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 571 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए, राज्य सरकार ने दाहोद, वलसाड, बनासकांठा और नवसारी जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने समग्र विकास सुनिश्चित किया है। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में हरित विकास की अवधारणा को लागू किया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की। साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, एक समय था जब भारत छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी विदेशी आयात पर निर्भर था, लेकिन मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल शुरू की।

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी के प्रयासों की बदौलत भारत अब कई चीजों का विनिर्माण केंद्र बन गया है। एक समय था जब भारत में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन ज्यादातर आयात किए जाते थे। अब, पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के लिए धन्यवाद, ये फोन भारत में निर्मित होते हैं। बता दें पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। 

Related Articles