बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने अब 6 प्रतिमाएं तोड़ीं

बांग्लादेश

बिच्छू डॉट कॉम। बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा दुर्गा पूजा के पंडाल और मूर्तियां तोड़े जाने के बाद भी हिंदू समुदाय को टारगेट कर हिंसा जारी है। 16 अक्टूबर को मुंशीगंज के दनियापारा महाशमशान काली मंदिर के छह मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई है। एक रिपोर्ट मुताबिक यह तोड़फोड़ सुबह 3-4 बजे के बीच की गई है। इस बात की पुष्टि स्थानीय सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद राशेदुल इस्लाम ने की है। उन्होंने बताया है कि मंदिर में कोई सुरक्षा नहीं थी। सिर्फ मूर्तियों को तोड़ा गया है। दनियापारा महाशमशान काली मंदिर के महासचिव शुभ्राता देव नाथ वानु ने कहा है कि मुख्य द्वारा का ताला टूटा हुआ था। टिन शेड भी काट दिया गया है। मंदिर की सभी मूर्तियां तोड़ दी गई हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हम पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह की घटना मंदिर में कभी नहीं हुई है।

बता दें कि 13 अक्टूबर को नानुआर दिघी के तट पर एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। चांदपुर, चटगांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपर नवाबगंज और मौलवीबाजार में कई पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई है। इन झड़पों ने कई लोग हताहत हुए हैं। बांग्लादेश के नोआखाली जिले में हुए हमले में जतन कुमार साहा नाम की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही नोआखाली में ही कट्टरपंथियों की भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर भी हमला किया और रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां भी एक शख्स की मौत हो गई है।

Related Articles