बुद्धू बक्से से/एकता कपूर को मिल गया नागिन 6 का नाग!

  • रवि खरे 
 राहुल वैद्य

एकता कपूर को मिल गया नागिन 6 का नाग!
एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन को अपने अपकमिंग शो नागिन 6 के लिए नाग का किरदार मिल गया है….. यह किरदार और कोई नहीं बल्कि बिग बाॅस के प्रतिभागी और वर्तमान में खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने वाले राहुल वैद्य हैं और यह रोल देने की गुजारिश राहुल ने खुद एकता मेम से की है। इन दिनों राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने के लिए बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ केपटाउन पहुंच चुके हैं. वह बिग बॉस 14 के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच जब हाल ही में राहुल वैद्य इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के माध्यम से अपने फैंस से बातें कर रहे थे तो कुछ अजीब सा वाकया हुआ. इस लाइव वीडियो की शुरुआत में ही राहुल वैद्य ने अपने चेहरे पर कई फेस फिल्टर का यूज किया और एक फिल्टर में उनकी आंखें नीली और चमकीली दिखने लगीं। बस फिर क्या था यह फिल्टर देखने के बाद राहुल वैद्य ने खुद को एक नाग बता दिया. उन्होंने कहा कि आज तक मेल नाग पर कोई सीरियल नहीं बना है. उन्होंने एकता कपूर से यह गुजारिश भी कर डाली कि मैम अगर आप तक ये वीडियो पहुंचे तो जरूर इस ओर ध्यान दें. बस फिर क्या था, राहुल वैद्य के फैंस भी इस वीडियो के कमेंटबॉक्स में एकता कपूर को टैग करके कहने लगे कि वो नागिन 6 में राहुल वैद्य के लिए कोई बढ़िया किरदार जरूर रखें। इस लाइव वीडियो में इस नाग वाले वाकये के अलावा कुछ और भी काफी खास रहा. क्योंकि राहुल वैद्य  ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार और अली गोनी से भी बातचीत की. जहां अली गोनी से बातचीत में राहुल ने कहा कि वो केपटाउन 45 दिनों के लिए आए हुए हैं. राहुल वैद्य अभी तीन हफ्ते और वहां रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग खत्म करते ही सभी कंटेस्टेंट्स मुंबई वापस आ जाएंगे. बाद में फिनाले की शूटिंग अलग से की जाएगी।

इस बार सुपर डांसर में मलाइका को नहीं देखा तो क्या देखा……
सोनी एंटरटेनमेंट के सबसे पॉपुलर शो सुपर डांसर 4 का आने वाला वीकेंड यादगार रहने वाला है. इस एपिसोड की शाम बॉलीवुड क्वीन्स के नाम है. इस एपिसोड में उन सभी वेटरन अभिनेत्रियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने भारतीय सिनेमा जगत को खूबसूरत गानों की सौगात दी है. जी हां, इस वीकेंड 60 और 70 के दशक के गानों पर कंटेस्टेंट अपने टैलेंट का जलवा बिखेरने वाले हैं. इस बार स्टेज पर सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि एवरग्रीन गानों की शाम भी सजेगी. अलग प्रांतों और अलग-अलग शहरों से आए कंटेस्टेंट अपने स्टाइल और कोरियोग्राफी से इस शाम को और भी यादगार बना देंगे. इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा का भी जलवा देखने को मिलेगा।
सुपर डांसर का सप्ताह-दर-सप्ताह कंपटीशन और भी ज्यादा टफ होता जा रहा है. वहीं देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. ऐसे में जजेज को भी इस मुकाबले का निर्णय करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस वीकेंड जज पैनल में गीता कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा  टेरेंस लुईस नजर आएंगे. एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जज गीता कपूर भी रेखा के गानों पर डांस करती नजर आएंगी। बता दें, शो यहीं खत्म नहीं होता है. इसके आगे टीम दो हिस्सों में बंट जाती है, जहां एक तरफ गर्ल्स और दूसरी तरफ बॉयज होते हैं. इतना ही नहीं, जज मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस भी एक बॉयज बनाम गर्ल्स के इस हुक स्टेप चैलेंज का हिस्सा बनते हैं. दोनों में जमकर कंपटीशन होता है. अब इस जोरदार टक्कर में मलाइका जीतती हैं या टेरेंस, इसे देखने  के लिए आपको सुपर डांसर 4 का एपिसोड्स देखना होगा।

अनुपमा में किसे दिखती हैं श्रीदेवी…
रूपाली गांगुली इन दिनों अपने शो ‘अनुपमा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं। रूपाली गांगुली हमेशा से ही अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतती आई हैं। सीरियल ‘अनुपमा’ ने उन्हें लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाई है और इसकी बदौलत उनके एक्टिंग करियर को भी जबरदस्त किक मिली है। इस किरदार के जरिए रूपाली गांगुली ने तो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अनुपमा के दर्शक तो कई बार उनकी तुलना बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी से भी कर देते हैं। कुछ लोग तो ये भी कह देते हैं कि वो बिल्कुल श्रीदेवी जैसी दिखती हैं।
श्रीदेवी के साथ होने वाली इस तुलना पर अनुपमा स्टार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने याहू को दिए गए इंटरव्यू में कहा है, ‘मुझे बहुत खुशी मिलती है क्योंकि वो मेरी आइडल हैं। मैं उन्हें देखकर ही बड़ी हुई हूं। मैंने उनकी हर एक फिल्मों को 25 से 30 बार देखा है।’रूपाली गांगुली ने आगे कहा है, मैंने चालबाज, चांदनी, लम्हें को थिएटर में 8 से 10 बार देखा है। मुझे श्रीदेवी काफी पसंद हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप किसी को अपना आइडल मानते हैं तो आपके व्यवहार में उनकी झलक दिखने लगती है। मैंने संजीवनी के लिए लाडला को रेफरेंस के तौर पर लिया था। साराभाई वर्सेज साराभाई के लिए मैंने चालबाज को रेफरेंस माना था लेकिन अनुपमा के लिए मैंने अपने पिता की ‘कोरा कागज’ से प्रेरणा ली है। 

Related Articles