बंगाल की किताबों में बच्चे पढ़ेंगे सुशांत राजपूत को…

सुशांत सिंह राजपूत

बिच्छू डॉट कॉम। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। सुशांत के फैन्स को उनसे जुड़ी हर खबर का बेसब्री से इंतजार होता है। इसी बीच सुशांत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की फोटो बंगाल के किसी स्कूल की टेक्स्ट बुक में शामिल की गई है। ये तस्वीर सुशांत के सीरियल पवित्र रिश्ता से ली गई है।

कहा जा रहा है कि फोटो का इस्तेमाल बच्चों को फैमिली वैल्यूज बताने के लिए किया गया है। इसमें सुशांत को एक पिता के रूप में दिखाया गया है। सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी फोटो भी शेयर की है।फोटो में सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे भी हैं। स्मिता पारिख ने इसे शेयर करते हुए लिखा इसे देखकर मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं। जाहिर तौर पर हमारा एजुकेशन बोर्ड को भी ऐसा ही लगता है कि वो बेस्ट हैं।वहीं एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर ने लिखा है कि- ये मेरे छोटी कजिन बहन की स्कूल साइंस की किताब है। वो तीसरी कक्षा में है। इस किताब में लिखा है कि इंसान क्या है, जानवर क्या है। यहां पर सुशांत की फोटो है एक इंसान के उदाहरण के तौर पर। ये किताब बांग्ला भाषा में है। बता दें कि सीरियल पवित्र रिश्ता में सुशांत का नाम मानव था, शायद इसी लिए किताब में मानव और पशु का फर्क समझाने के लिए सुशांत की फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत मिले थे। इसके करीब डेढ़ महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया के और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनके पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने और उनके खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।

Related Articles