- रवि खरे

उर्वशी का बाथरूम वीडियो हो गया लीक, आई ट्रोलर्स के निशाने पर
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक बाथरूम वीडियो लीक हो गया है, जिसमें वह अभिनेत्री अपना कुर्ता उतार रही हैं। ये वीडियो जैसे ही सामने आया, अभिनेत्री एक बार फिर नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं। मशहूर पैपराजी सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी का ये प्राइवेट वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद एक्ट्रेस विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में उर्वशी सूट पहने नजर आ रही हैं, उनके गले में मंगलसूत्र भी दिखाई दे रहा है। अभिनेत्री बाथरूम में एंटर करती हैं, टॉवल टांगती हैं और अपने कपड़े उतारने लगती हैं और तभी ये वीडियो खत्म भी हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर एक्ट्रेस से फिर नाराज हो गए हैं और अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर ही क्लास लगाना शुरू कर दिया है। जहां कुछ को ये वीडियो असली लग रहा है तो कई लोगों का मानना है कि उर्वशी का ये वीडियो एक पीआर स्टंट है और इसके चलते लोग उर्वशी की आलोचना भी कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में एक्ट्रेस के गले में नजर आ रहा मंगलसूत्र भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
जब मुझे कहा गया अक्षय कुमार को अभिनय सीखना है
मैं अपनी कला और सपनों को लेकर सरफिरी हूं। रानी (फिल्म सिरफिरा का पात्र) की भूमिका जब मेरे पास आई थी, तब मैंने सना फिल्म खत्म की थी। वह डार्क रोल था। मैं खुद उसी डार्क जोन में थी। रानी एक ताजी हवा की तरह मेरी जिंदगी में आई। उसने मुझे याद दिलाया कि मैं कौन हूं, जो मैं इतनी भूमिकाओं को करने में भूल गई थी। उन्होंने बताया कि मुझे पहले पता नहीं था कि अक्षय सर फिल्म का हिस्सा हैं। पहली मुलाकात एक प्रैंक (मजाक) के साथ हुई थी। मुझे निर्माता के घर बुलाया गया था, यह कहकर कि कोई नया अभिनेता होगा, जिसे अभियान नहीं आता है। मुझे कहा गया कि तुम सीखा देना। मैं सोच रही थी कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट है, मैं कहां से अभियान सिखाऊंगी, मैं खुद ही सीख रही हूं। जब वहां पहुंची, अक्षय सर मेरे सामने आ गए और खूब हंसे। मैं कुछ बोल ही नहीं पा रही थी।
तलाक के बाद भी जुड़ा रहेगा नताशा और हार्दिक के बीच कनेक्शन
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हो गया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद एक्ट्रेस का पुराना व्लॉग वायरल हो रहा है। इस व्लॉग में नताशा, हार्दिक पांड्या के परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। मस्ती करते वक्त नताशा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके और हार्दिक पांड्या की भाभी के बीच एक स्पेशल कनेक्शन है। उन्होंने ये भी बताया था कि जब उन्हें इस कनेक्शन के बारे में पता चला था तब वह हैरान रह गई थीं। नताशा ने दो साल पहले अपने चैनल पर एक व्लॉग डाला था। इस व्लॉग में हार्दिक के भाई कृणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने बताया था कि उनका और नताशा का जन्म एक ही दिन हुआ था। नताशा बोलीं, ‘एक दिन हार्दिक को रात में 1 बजे चॉकलेट खानी थी तो मैं और पंखुड़ी पास वाले मेडिकल शॉप तक गए। हम रिक्शा में बैठे हुए थे। एक-दूसरे को चीजें दिखा रहे थे और फिर जब हम रिक्शा से उतरे तब पंखुड़ी ने कहा, तुम मीन राशि वाली हो। मैंने कहा, हां! तुम्हे कैसे पता? फिर हमें पता चला कि हमारी राशि ही नहीं, हमारा जन्मदिन भी सेम है। मैं आज तक ऐसे किसी इंसान से नहीं मिली हूं जिसका जन्मदिन उसी दिन हो जिस दिन मेरा जन्मदिन आता है।’ व्लॉग में नताशा ने ये भी बताया था कि वह, हार्दिक की फैमिली के साथ एक ही घर में रहती हैं।
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हुई कार्दशियन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी में शामिल होने के लिए विदेश से कई नामी लोग मुंबई आए थे, जिनमें हॉलीवुड सेलेब्रिटी किम कार्दशियन भी शामिल थीं। किम अपनी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ मुंबई पहुंची थीं, जहां लोगों को उनका एक नया अंदाज देखने को मिला। किम की कुछ नयी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वल्र्ड ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में, किम ऐश्वर्या को देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में, किम अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं और तीसरी तस्वीर में ऐश और किम साथ में पोज देती दिखाई दे रही हैं।