बिच्छू इंटरटेंमेंट/सोनम बाजवा ने कैमरे के सामने कंधे से सरकाई शर्ट, बोल्डनेस पर मर-मिटे लोग

  • रवि खरे
सोनम बाजवा

सोनम बाजवा ने कैमरे के सामने कंधे से सरकाई शर्ट, बोल्डनेस पर मर-मिटे लोग
जानी-मानी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा आए दिन अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। अब सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें नेटिजंस जरा थम कर देख रहे हैं और खूब प्यार बरसा रहे हैं। सोनम बाजवा अपने एथनिक लुक्स को लेकर मशहूर हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने जिस अंदाज में कैमरे के कंधे से शर्ट सरकार पोज दिया है वो फैंस को खूब टीज कर रहा है।  एक्ट्रेस और मॉडल सोनम इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने बेहतरीन अभिनय, बल्कि दिलकश अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाया है। सोनम बाजवा ने फोटोशूट के दौरान जिस अंदाज में कैमरे के सामने अपने कंधे से शर्ट सरकाकर पोज दिया उससे हर किसी की सांसे थम रही हैं। सोनम बाजवा का ये अंदाज हर किसी को टीज कर रहा है। सोनम बाजवा अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज के कारण छाई रहती हैं। वहीं इस बार सोनम ने वेस्टर्न लुक में फैंस का ध्यान खींच लिया है।

कंगना के शो में पार हुई हदें, एक ने कहा गटर तो दूसरी बोलीं- जा मुनव्वर को मसाज दे
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी ओटीटी शो ‘लॉक अप’ में सीक्रेट रिवील करने के साथ-साथ कंटेस्टेंट की बॉन्डिंग और लड़ाइयां भी खूब चर्चाओं में रहती हैं। अब एक बार फिर से शो की दो कंटेस्टेंच के बीच ऐसी लड़ाई हुई वो गुस्से में शब्दों की मयार्दा ही भूल गई हैं। ये लड़ाई अंजलि अरोड़ा और अजमा फल्लाह के बीच हुई है। शो में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट शानदार गेम प्लानिंग के साथ इस खेल को जीतने की दावेदारी पेश कर रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि जीतने के लिए वो सबसे बेहतर कैसे हैं। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया जिसमें उन्हें बताना था कि वो दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर क्यों हैं और यह भी बताना था कि वो किस कैदी को बाहर करना चाहते हैं। इसी दौरान अंजलि अरोड़ा और अजमा फल्लाह के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली।  अंजलि अरोड़ा ने इस दौरान अजमा फल्लाह का नाम लिया। अंजलि ने अजमा को गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज भी कहा। अंजलि की इन बातों पर अजमा भी खामोश नहीं रहीं, उन्होंने अंजलि को करारा जवाब देते हुए कहा कि वो उनसे बेहतर हैं, क्योंकि वो कम से कम किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसके अंडरवियर तो नहीं धोती हैं।

कोरियोग्राफर ने सबके सामने नोरा फतेही को गलत जगह कर दिया था टच
कभी डांस करते वक्त तो कभी रियलिटी शो में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि बॉलीवुड हीरोइनें  चपेट में आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ नोरा फतेही के साथ भी हो चुका है। काफी वक्त पहले नोरा फतेही एक रियलिटी शो में गई थीं। जहां पर उन्हें एक शख्स ने गलत जगह पर छू लिया। उस वक्त ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।  नोरा फतेही के साथ ये हादसा रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’  में हुई थी। इस शो में नोरा के साथ स्टेज पर ऐसा कुछ हुआ था कि इस वीडियो को लोगों ने बार-बार देखा था।  इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गीता कपूर, नोरा फतेही और टेरेंस लुईस स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे गीता कपूर खड़ी हैं, उसके बाद नोरा फतेही और उनके थोड़ा पीछे साइड में टेरेंस लुईस। ये तीनों किसी को एक साथ हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम कर रहे हैं। इसी दौरान टेरेंस लुईस का गलती से हाथ नोरा के बैक पर लग जाता है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट में रहा था।

बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां तक कि उनके लुक्स और ड्रेसेज भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि जल्द ही सचिन तेंदुलकर की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। ाूत्रों की मानें तो सारा तेंदुलकर को उनके पेरेंट्स का फुल सपोर्ट है कि वो अपनी तरफ से कोई भी प्रोफेशन चुनें।  सूत्रों की मानें तो ‘सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। वो अभिनय में बहुत रुचि रखती हैं और उन्हें एक्टिंग के बारे में थोड़ी जानकारी भी है क्योंकि वो कुछ ब्रांड के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन में पढ़ाई की है। लेकिन 24 साल की सारा का दिलचस्पी ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने की है।’

Related Articles