- रवि खरे
विराट कोहली ने बोला अनुष्का की फिल्म का डायलॉग: सुनकर हैरान रह गईं एक्ट्रेस
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विराट, अनुष्का और रणवीर सिंह की फिल्म बैंड बाजा बारात का डायलॉग बोलते हुए नजर आए। इस वीडियो में इवेंट के दौरान अनुष्का ने उनकी ही फिल्म का एक डायलॉग बोला और उसी डायलॉग को वायरल को रिपीट करने के लिए बोला। अनुष्का ने कहा- प्यार और व्यापार कभी साथ में नहीं हो सकता। मैं सिंगल ही ठीक हूं। जिसका बाद विराट ने जवाब देते हुए कहा, बिजनेस कर ले मेरे साथ, ब्रेड पकौड़े की कसम, कभी धोका नहीं दूंगा। ये सुनकर वह पर मौजूद फैंस जोर जोर से तालियां बजाने लगते हैं। अनुष्का भी विराट का जवाब सुनकर हैरान रह गईं। उन्हें यकीन नहीं हुआ की विराट को उनकी फिल्म का डायलॉग याद है। अनुष्का ने बड़े ही प्यार से विराट को गले लगाया और उनके हाथ पर किस भी किया। जिसके बाद विराट ने कहा, देखा मुझे सब याद रहता है। अनुष्का मुस्कुराते हुए बोलीं- मुझे ऐसी फीलिंग आई जैसे मुझे प्रपोज कर दिया हो।
एक वेब सीरीज को 3 फिल्मों जितना वक्त दे रहे भंसाली
संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी पर काम कर रहे हैं। वे इसे बहुत बड़े स्केल पर बना रहे हैं। इससे जुड़े सूत्रों और ट्रेड एनालिस्ट्स ने बताया कि इस सीरीज की लेंथ महज 6 से 8 एपिसोड की रहने वाली है पर भंसाली इसे एक बड़े बजट की फिल्म की तरह की शूट कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि हाल ही में इसकी शूटिंग के 100 दिन पूरे हो चुके हैं पर सुनने में आ रहा है कि अभी इसे 150 दिनों तक और शूट किया जाएगा। इस सीरीज की कहानी 19वीं सदी में सेट है। यह विभाजन के ठीक पहले से लेकर उसके बाद के भारत-पाक संबंधों की कहानी बयां करेगी। उस वक्त असल हीरा मंडी लाहौर में थी। फिल्म में वह माहौल दिखाने के लिए मेकर्स लखनऊ से 52 किलोमीटर दूर महमूदाबाद सिटी में इसकी शूटिंग करेंगे। इस पोर्शन को इस साल सितंबर में शूट किया जाएगा। सूत्रों बताते हैं, ‘भंसाली ‘हीरामंडी’ की शूटिंग को उतना वक्त दे रहे हैं जितना 3 फिल्मों में जाता है।
डिलीवरी के 6 महीने बाद बिपाशा ने शुरू किया वर्कआउट, जिम में जमकर बहाया पसीना
बिपाशा बसु ने पिछले साल 12 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है। अब बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डिलीवरी के 6 महीने बाद जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आईं। वीडियो में बिपाशा बेंच प्रेस एक्सरसाइज से लेकर लेग स्ट्रेचिंग तक एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग टाइट्स पहने हुए हैं। वीडियो शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, मां कभी हारती नहीं। मेरा और स्ट्रॉन्गर वर्जन दोबारा बिल्ड कर रही हूं। वीडियो सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने बिपाशा की तारीफ की है। शमिता शेट्टी ने वीडियो शेयर कर कमेंट में लिखा, गो बिपाशा। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, बहुत बढिय़ा, मुझे आप पर गर्व है ञ्चबिपाशाबासु। तो वहीं तीसरे ने लिखा, अद्भुत! मैं आपके इस मजबूत हिस्से को देखने का इंतजार कर रहा था।
करिश्मा तन्ना बोलीं- ‘हाइट-चेहरे के कारण नहीं मिली फिल्में, कहा- डायरेक्टर टीवी एक्टर्स को कास्ट नहीं करना चाहते
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू से की थी। हालांकि इस बड़ी शुरुआत से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उतना फायदा नहीं हुआ। भले ही वो टेलीविजन इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा रहीं, लेकिन फिल्मों में पांव जमाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। तमन्ना ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब भी वो फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाती थीं, तो लोग उन्हें हाइट या चेहरे के कारण रिजेक्ट कर देते थे। डायरेक्टर्स टीवी एक्टर्स की बजाए नए चेहरे को फिल्म में कास्ट करना पसंद करते हैं। जवाब में करिश्मा ने कहा- ‘बहुत से लोगों यह के अंदर यह मानसिकता होती है कि अगर कोई एक टीवी एक्टर है तो उसे कास्ट न करें, इससे बेहतर है नया चेहरा लें।