बिच्छू इंटरटेंमेंट/जैकलीन की येलो फाउंडेशन ने स्ट्रे एनिमल्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम

  • रवि खरे
जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन की येलो फाउंडेशन ने स्ट्रे एनिमल्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम
जैकलीन फर्नांडीज न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक बेहद खूबसूरत इंसान भी हैं। सनशाइन गर्ल जैकलीन अपने योलो फाउंडेशन के साथ अक्सर सोशल वर्क करते नजर आ जाती हैं। हाल में इस फाउंडेशन के 2 साल पूरे होने पर जैकलीन द्वारा स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने और मानवता को चैनल बनाने और एनिमल वेलफेयर के महत्व का जश्न मनाने के लिए यह एक अच्छी पहल थी। एक एनिमल लवर होने के नाते, जैकलीन वास्तव में इस कॉज में यकीन करती हैं और स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने के लिए पूरे दिल से जुट गई हैं। वह अक्सर इस चिलचिलाती धूप में स्ट्रे एनिमल्स और बर्ड्स को खाना खिलाती और मिट्टी के बर्तनों में उन्हें पानी पिलाती दिख जाती हैं। इस इवेंट में, जैकलीन को अपने सभी प्यारे दोस्तों के साथ बातचीत करते देखा गया और उन्होंने अपनी पहल योलो के नाम पर एक इंडी डॉग को भी गोद लिया। ये शाम इंडस्ट्री के सोनू सूद, पूजा हेगड़े, सुज़ैन खान, एमसी स्टेन, सिद्धार्थ निगम और कुछ और दूसरे सेलिब्रिटीज से भरी हुई थी जो इस नेक काम का समर्थन करने के लिए आगे आए थे।

तगड़ी सुरक्षा के बाद भी सलमान तक पहुंचा नन्हा फैन, प्यार से लगाया गले
मुंबई एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा के बावजूद भी एक बच्चा सलमान खान तक पहुंच गया और सलमान के गले से लग गया। हालांकि सलमान खान को पिछले कुछ समय से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चा उनकी हाई सिक्योरिटी के बावजूद उन तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि आईफा 2023 के लिए सलमान खान अबूधाबी जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा के एक बच्चा दौड़ता हुआ उनके पास रहा है, ऐसे में वे रुक गए। बच्चे ने सलमान खान को अपने दोनों हाथों से गले लगाया। सलमान खान ने भी उसे मुस्कुराते हुए गले लगाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चा भागता हुआ सलमान से मिलने के लिए उनकी तरफ आ रहा है।

कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं मौनी
अभिनेत्री मौनी रॉय चल रहे प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि वह वैश्विक मंच पर सिनेमा के प्रति अपने जुनून को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हैं। इस मौके पर मौनी, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट के साथ सहयोग किया है, ने कहा कि मुझे कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कान में लेंसकार्ट का प्रतिनिधित्व करना और इस उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैं इस अविश्वसनीय अवसर के लिए आभारी हूं और इस वैश्विक मंच पर सिनेमा के लिए अपनी अनूठी शैली और जुनून दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

आसिम ने हिमांशी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, ब्रेकअप के कयासों पर लगाया विराम
पिछले कुछ वक्त से फैंस को लग रहा है कि बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन आसिम और हिमांशी ने अब लंबे समय से लग रहे इन कयासों को विराम दे दिया है। दरअसल बीते कुछ महीनों से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। दोनों अपने सोशल मीडिया पर सैड पोस्ट करते दिखाई दे रहे थे। यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि हिमांशी और आसिम का ब्रेकअप हो गया है लेकिन अब आसिम ने एक पोस्ट के जरिए यूजर्स की गलतफहमी दूर कर दी है। दरअसल आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही दोनों ने दोबारा एक-दूसरे को फॉलो भी कर लिया है। आसिम ने जो फोटो पोस्ट की है वो उनके एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान की लग रही है लेकिन इस फोटो ने उन फैंस को खुश कर दिया है जो आसिम-हिमांशी के ब्रेकअप की खबरें सुनकर काफी उदास थे।

Related Articles