- रवि खरे

दादी शर्मिला की राह पर सारा अली खान! शुभमन गिल से बढ़ाई नजदीकियां
सारा अली खान इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वे अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी खास दोस्ती को लेकर सबकी नजरों में हैं। माना जा रहा है कि वे भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। हाल ही एक वीडियो की चर्चा हो रही है, जिसमें सारा और शुभमन के साथ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। फिलहाल सारा और शुभमन को साथ देखकर सभी को सारा के दादी दादा शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की याद आ रही है। कहा जा रहा है कि सारा भी अपनी दादी की तरह हमसफर के तौर पर एक क्रिकेट खिलाड़ी चुन रही हैं। सारा अली और शुभमन के प्यार के चर्चे उस वक्त शुरू हुए जब दोनों को अगस्त में एक रेस्टोरेंट से साथ निकलते देखा गया था। इसके बाद से दोनों को लेकर ही अफवाहों को बाजार गर्म है। हालांकि शुभमन और सारा दोनों की ही ओर से इसे लेकर कोई कमेंट सामने नहीं आया है। सारा और शुभमन के नाम जुड़ने पर सबके जेहन में उनकी दादी शर्मिला टैगोर का नाम आ रहा है।
परिणीति चोपड़ा के मेकअप का खर्च निकाल लेगी कोड नेम तिरंगा
परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म कोड नेम तिरंगा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट था लेकिन अफसोस कि फिल्म में उतना कुछ खास है नहीं। क्रिटिक्स से लेकर आॅडियंस तक से फिल्म को निगेटिव रिएक्शन मिल रहे हैं और अब इसी बीच सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ट्वीट करके फिल्म और इसकी लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का मजाक उड़ाया है। ट्वीट किया, ‘एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘तिरंगा’ ने पहले दिन 10 लाख रुपये कमाए हैं। यानि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 लाख रुपये रहेगा। इस हिसाब से इसमें भूषण का हिस्सा 40 लाख रुपये रहेगा। यानि भूषण इसके जरिए परिणीति के मेकअप की लागत निकाल पाएंगे। क्योंकि फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपये हैं। शानदार।’ बता दें कि फिल्म के ज्यादातर सीन्स में परिणीति चोपड़ा जरूरत से ज्यादा मेकअप के साथ नजर आई हैं। फिल्म पहले ही दिन बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी है और फिल्म में उतना भी जोर नहीं दिख रहा है जितना कि ट्रेलर में नजर आ रहा था। फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स ने 5 में से सिर्फ 1 रेटिंग दी है, जो कि बहुत ज्यादा खराब है।
कैटरीना के प्यार में विक्की कौशल ने भी रखा था व्रत, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस
कैटरीना कैफ ने रीति रिवाज के साथ पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। खास बात यह रही किकैटरीना के साथ पति विक्की कौशल ने भी व्रत रखा था। हाल ही कैटरीना ने करवा चौथ का पहला अनुभव और विक्की के व्रत से जुड़ी बातें साझा कीं। कैटरीना कैफ ने पहले करवा चौथ के कुछ फोटोज सोशल अकाउंट पर शेयर किए थे। लाल जोड़े में जब वे पति विक्की और परिवार के साथ नजर आई्ं, तो सबकी निगाहें उनकी फोटोज पर टिक गईं। विक्की कौशल ने भी कैटरीना के साथ व्रत रखा था। कैटरीना के लिए पहले करवा चौथ का अनुभव बेहद खास रहा। कैटरीना ने बताया, मुझे भारतीय परम्पराएं काफी आकर्षित करती हैं। जब मुझे इस व्रत के बारे में बताया गया, तो मैं काफी एक्साइटेड थीं। मुझे पता नहीं था कि मैं भूखी रह पाउंगी या नहीं। मुंबई में 9 बजकर 1 मिनट पर चांद दिखने की बात कही थी इसलिए मैं 9 बजे तक तो मेंटली प्रिपेयर थी। लेकिन चांद 9 बजकर 35 मिनट पर निकला। 9 से 9:30 बजे तक मेरे लिए भूखा रहना काफी मुश्किल हो गया था। मुझे वाकई काफी भूख लग रही थी।
हैरी पॉटर के ‘हैग्रिड’ का लंबी बीमारी के बाद निधन
हैरी पॉटर फिल्मों में रैबियस हैग्रिड का किरदार निभाने वाले कलाकार रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबी पिछले कुछ सालों से बीमारी से जूझ रहे थे और मृत्यु के समय अस्पताल में भर्ती थे। रॉबी के निधन से दुनियाभर के हैरी पॉटर फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है। उनके किरदार को याद किया जा रहा है। 72 साल के रॉबी स्कॉटलैंड के लारबर्ट के रहने वाले थे और उनका निधन वहीं के एक अस्पताल में हुआ है। रॉबी कई पुरस्कार जीत चुके थे। उनका जन्म स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 30 मार्च 1950 को हुआ था। उनका माता-पिता डॉक्टर और टीचर थे। ग्लासगो आर्ट स्कूल से पढ़ाई पूरी करके रॉबी ने एडिनबर्ग के मुरे हाउस कॉलेज आॅफ एजुकेशन में दाखिला ले लिया था। पढ़ाई पूरी करके रॉबी ने एडिनबर्ग क्लब्स में स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू किया और जब लंदन अभिनय करने गये तो जैज लीजेंड जॉन कोल्ट्रेन के सम्मान में उनका सरनेम अपना लिया।