- रवि खरे

गीता बसरा ने पति से दूर भोपाल में मनाया करवा चौथ
पूरे देश में कोई भी त्योहार हो उसे आम और खास सभी लोग बढ़-चढ़कर मनाते हैं। आज सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा, जिसे बी टाउन के सितारों ने भी बड़े ही धूमधाम से मनाया। सितारों में करवा चौथ का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। किसी का शादी के बाद पहला करवा चौथ था, तो किसी ने सबके साथ मिलकर पूजन किया। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं आपके पसंदीदा सितारों ने इस साल करवा चौथ कैसे मनाया… अपनी फिल्म ‘नोटरी’ की शूटिंग के चलते अभिनेत्री गीता बसरा ने इस साल घर से दूर करवा चौथ मनाया। वह इस समय फिल्म के शेड्यूल के लिए भोपाल में हैं और पति हरभजन सिंह डैडी ड्यूटी पर मुंबई में हैं। जानकारी के अनुसार कपल ने वीडियो कॉल के जरिए करवा चौथ मनाया और गीता ने शूटिंग के दौरान भी अपना व्रत रखा था। दिलचस्प बात यह है कि गीता एक शादी के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने दुल्हन के कपड़े पहने थे।
राम सेतु के दो मिनट लंबे ट्रेलर का अनावरण किया
फिल्म रामसेतु के निमार्ताओं ने दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर का अनावरण किया, जहां अक्षय अपने चरित्र को एक प्राचीन खजाना होने का दावा करते हुए सहेजते दिख रहे हैं। दुनिया में श्री राम के लाखों मंदिर हैं पर सेतु सिर्फ एक ऐसी पंक्ति है जिसे अभिनेता अक्षय कुमार को राम सेतु के ट्रेलर में पानी पर चलते हुए कहते हुए सुना जाता है। रामायण में भगवान राम द्वारा निर्मित एक पुल, इसकी शुरुआत उस कहानी की व्याख्या से होती है जहां प्रतिपक्षी राम सेतु को नष्ट करना चाहता है। एक्शन-एडवेंचर से भरे इस वीडियो में अक्षय को ट्रेलर के अंत में पानी पर चलते हुए भी दिखाया गया है। जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा की उपस्थिति पलक झपकते ही नजर आती है। राम सेतु अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित है, अमेजॉन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शन के साथ।
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में नजर आएंगे पाक कलाकार
पाक एक्टर फवाद खान जल्द ही द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ नजर आएंगे और यह 13 अक्टूबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पंजाबी भाषा की फिल्म, जो पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े बजट में से एक है, यूनुस मलिक की 1979 की कल्ट क्लासिक मौला जट्ट का रीबूट है। फिल्म स्थानीय नायक मौला जट्ट और एक क्रूर गिरोह के नेता नूरी नट के बीच पौराणिक प्रतिद्वंद्विता पर केंद्रित है।फवाद खान, खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी भारतीय फिल्मों में काम किया है, ने बॉलीवुड में काम करने के बारे में बात की। फिल्म के बारे में फवाद खान ने वैरायटी से कहा, मौला जट्ट को हमेशा पाकिस्तानी मीडिया में एक पंथ का दर्जा प्राप्त था और इस वजह से, हमने स्पष्ट रूप से इसके बारे में सुना था और जिन्होंने संवाद के बारे में नहीं सुना था। जब लशारी ने खान से संपर्क किया, तो यह एक रीमेक के विचार के साथ था और तभी अभिनेता ने मूल को ठीक से देखा। खान कहते हैं, जिन अभिनेताओं ने उस फिल्म को बनाया सुल्तान राही और मुस्तफा कुरैशी, वे उद्योग के बहुत बड़े दिग्गज थे।
फुकरे के बाद फोन भूत लेकर आए फरहान
फुकरे नामक फिल्म के बाद बॉलीवुड प्रोड्यूसर फरहान अख्तर एक और फिल्म लेकर आए हैं जिसका नाम है फोन भूत। यह फिल्म आगामी 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर आज जारी किया गया है। ट्रेलर आते ही यूट्यूब पर छा गया है। इसके साथ ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इस फिल्म में जहां सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भूत बस्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ भूतनी बनकर सबके दिलों को जीत रही हैं। फिल्म में कैटरीना, ईशान और सिद्धांत की तिकड़ी दर्शकों को काफी लुभा रही है। वहीं फोन भूत में जैकी श्रॉफ खलनायक के किरदार में नज़र आ रहे हैं। गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है। फोन भूत की बात करें तो कैटरीना कैफ इस फिल्म में ऐसी भूत बनी हैं, जो आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की मदद लेती हैं।