बिच्छू इंटरटेंमेंट/रकुल प्रीत ने लगाई बर्फीले पानी में डूबकी

  • रवि खरे
रकुल प्रीत

रकुल प्रीत ने लगाई बर्फीले पानी में डूबकी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो रूह कपा देने वाली है। जरा सोचिए, चारों ओर जहां दूर-दूर तक बर्फ की चादरें बिछी हों, वहां कोई बाहर पानी में डुबकी लगाए तो क्या हाल होगा। ऐसा ही कुछ रकुल प्रीत ने किया है और अब इस वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल रकुल प्रीत ने बर्फीले इलाके में क्रोयोथेरेपी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। रकुल के इस वीडियो को देखकर फैन्स हैरान हैं। इस वीडियो में पहले तो कुछ लोगों के साथ बर्फ की वादियों में मोटो-मोटे विंटर जैकेट और टोपी में एक्ट्रेस खड़ी नजर आ रही हैं। इसके बाद रकुल बिकीनी में एक वुडन केबिन से बाहर आती हैं और फिर बर्फ की तरह जमे ठंडे पानी में डुबकी लगा लेती हैं। रकुल ने इस पोस्ट में बताया है कि बाहर -15 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर है। अंदर तक जमा देने वाली इस ठंड में रकुल प्रीत पानी में डुबकी भी लगाती हैं और इस दौरान उनके चेहरे के मुस्कुराहट भी मेनटेन रहती है। हालांकि, जब केबिन की तरफ जाने लगती हैं तो उनके मुंह से ठंड की वजह से चीख निकल जाती है। अब रकुल को इस वीडियो पर कैसे-कैसे कॉमेंट्स मिल रहे हैं, एक फैन ने लिखा है- रकुल ने तो पानी में आग लगा दी।

फैशन डिजाइर की भूमिका में दिखेंगी हंसिका मोटवानी
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने निर्देशक ईगोर की तमिल फिल्म मैन की शूटिंग का आखिरी शिड्यूल चेन्नई में पूरा किया। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो महिलाओं के प्रति हिंसा और उनकी मुश्किलों के बारे में है। फिल्म में हंसिका ने फैशन डिजाइर की भूमिका निभाई है, एक मजबूत, स्वावलंबी और सशक्त महिला। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर मोटवानी ने कहा कि अब जब मैन की शूटिंग खत्म हो गई है, मैं कहूंगी कि यह यात्रा आसान नहीं थी। इस फिल्म में मेरे कैरेक्टर के कई लेयर हैं और इतनी मजबूत महिला का किरदार निभाकर काफी अनुभव मिला। मैं निर्मला के रूप में दर्शकों के सामने आने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। वाकई यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग चेन्नई, पोलाची और मदुरई में हुई है। आरी अर्जुन भी हैं जो खलनायक की भूमिका में हैं।

अमायरा ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से बॉलीवुड में रखा कदम
बॉलीवुड अदाकारा अमायरा दस्तूर अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है, लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और महज 16 साल की उम्र में ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। 7 मई 1993 को मुंबई में जन्मी अमायरा ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है। इसके बाद अपने एक्टर बनने का ख्वाब पालने लगीं। स्कूलिंग पूरी करने के बाद अमायरा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। साथ में कॉलेज में भी एडमिशन ले लिया। अपने करियर की शुरुआत में अमायरा ने मॉडलिंग के कई शो किए और बाद में अमायरा ने अपने करियर की दिशा एक्टिंग की तरफ मोड़ दी। कई एड्स में नाम कमाने के बाद साल 2013 में अमायरा ने इश्क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म 26 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी। अमायरा के साथ इस फिल्म में प्रतीक बब्बर नजर आए थे। हालांकि इश्क फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और अमायरा का डेब्यू बिगड़ गया। हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और जी-जान से मेहनत करती रहीं। साल 2017 में अमायरा ने जैकी चेन के साथ फिल्म कुंग फू योगा भी की थी। अमायरा का ये पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। अमायरा बॉलीवुड में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है… नागा चैतन्य संग डेटिंग रूमर्स पर शोभिता ने तोड़ी चुप्पी!
शोभिता धुलिपाला अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। पोन्नियिन सेल्वन फ्रेंचाइजी में शोभिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। चर्चा है कि शोभिता और नागा पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब नागा के साथ रिश्ते की खबरों पर शोभिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शोभिता धुलिपाला ने कहा, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे खूबसूरत फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मैं एक क्लासिकल डांसर हूं और मुझे डांस करना पसंद है। मणिरत्नम की फिल्म में एआर रहमान के तीन गानों पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अभी इस पर फोकस कर रही हूं। शोभिता धुलिपाला ने आगे कहा, जो लोग बिना जानकारी के बोलते हैं, मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे उन्हें जवाब देने की जरूरत है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मुझे चीजों को स्पष्ट करने की कोई जरूरत है और ये मेरा काम नहीं है। इसके अलावा शोभिता ने ये भी कहा कि लोग आधे-अधूरे ज्ञान के साथ खबरें लिखते हैं। व्यक्ति को अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए, उसमें सुधार करना चाहिए, शांत रहना चाहिए और एक अछा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए।

Related Articles